सड़क निर्माण का विधायक ने किया शिलान्यास
पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने एन एच 57 पर कच्ची सड़कों के पक्कीकरण का शिलान्यास किया। यह निर्माण कार्य सिकंदरपुर पंचायत के माफा दमका सैयद से दमका चौक तक और कलबलिया से मुशहरी टोला तक होगा, जिसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाWed, 8 Jan 2025 01:46 AM
पूर्णिया। पूर्णिया शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के सिकंदरपुर पंचायत अंतर्गत एन एच 57 माफा दमका सैयद के घर से दमका चौक तक तथा एनएच 57 कलबलिया से कलबलिया मुशहरी टोला तक कच्ची सड़क पक्कीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास सदर विधायक विजय खेमका ने किया। एमएमजीएसवाई से दोनों सड़क की कुल लंबाई लगभग 1.7 किलोमीटर के निर्माण कार्य शुभारम्भ स्थल पर बूथ अध्यक्ष प्रकाश ऋषि, चमरू ऋषि, रमेश उड़ांव, नीरा देवी, मंडल अध्यक्ष मनोज गोस्वमाी, मनोज साह ने श्रीफल तोड़कर किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।