Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFlood Relief Payments Initiated for 403 Houses Damaged in Purnia District

2024 के बाढ़ में 403 घरों को क्षति, 1.15 करोड़ का भुगतान

-फोटो : 01 : बायसी में नदी कटान से प्रभावित परिवारों के बीच अनुग्रह अनुदान का वितरण। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिले में 2024 के बाढ़ के दौर

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 6 March 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
2024 के बाढ़ में 403 घरों को क्षति, 1.15 करोड़ का भुगतान

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। पूर्णिया जिले में 2024 के बाढ़ के दौरान नदी कटाव से 403 घरों को क्षति हुई थी। पूर्णिया जिला में बाढ़ से हुए गृह क्षति का भुगतान शुरू कर दिया गया है। कुछ अंचलों में कैंप मोड में और कुछ में लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1.15 करोड़ रुपया का भुगतान किया जा रहा है। बायसी अंचल के 146 प्रभावित परिवारों एवं बैसा के तीन प्रभावित परिवार को भुगतान किया गया। आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता टेशलाल सिंह ने बताया कि बुधवार को अनुमंडल सभागार बायसी में बाढ़ 2024 से हुए गृह क्षति का भुगतान चेक के माध्यम से किया गया। इस अनुग्रह अनुदान के भुगतान में बैसा एवं बायसी अंचल के लाभुक शामिल रहे। बायसी अंचल के कुल 146 लाभुक उपस्थित हुए। प्रति लाभुक आठ हजार की दर से कुल 11 लाख 68 हजार रुपये का भुगतान किया गया। अधिकांश लाभुक बाढ़ प्रभावित पंचायत ताराबाड़ी, चोपड़ा, बनगाभा, हरिणतोड़ एवं खपड़ा से थे। बैसा के सिरसी पंचायत के 03 लाभुक उपस्थित थे। जिन्हें आठ हजार की दर से 24 हजार रुपये का भुगतान किया गया। लाभुकों द्वारा जिला प्रशासन की ओर से कैंप मोड में अनुग्रह अनुदान के भुगतान की सराहना की गयी। अन्य अंचलों में भी बाढ़ 2024 से हुए गृहक्षति का भुगतान किया जा रहा है। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोसी, बायसी के अंचलाधिकारी गणेश पासवान, बैसा के अंचलाधिकारी गोपाल एवं संबंधित पंचायत के मुखिया मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें