शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन परिवारों के घर जल कर राख
-फोटो : 47 : बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के महादेवपुर पंचायत अंतर्गत महादेवपुर वार्ड दो में बीती रात्री आग लगने से तीन परिवारों के घर

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के महादेवपुर पंचायत अंतर्गत महादेवपुर वार्ड दो में बीती रात्री आग लगने से तीन परिवारों के घर जलकर रख हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। रविवार की रात्रि तकरीबन ग्यारह बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से नारायण शर्मा के घर में आग लग गई। उस वक्त घर में सभी लोग सो रहे थे। घर में धुआं फैलने पर लोगों की नींद खुली। इसके बाद शोर मचाने पर आसपास से लोग दौड़े। तब तक नारायण शर्मा, मनजीत शर्मा एवं राजन शर्मा का घर जलकर राख हो गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बीच तीन परिवारों के घर में रखे अनाज, बर्तन ,कपड़ा ,फर्नीचर, नगद रुपया ,जेवरात एवं जरूरी कागजात समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गये। अग्निपीड़ित परिवारों ने आग लगी की घटना की लिखित जानकारी बनमनखी अंचल पदाधिकारी को दी है तथा आग लगी की घटना में क्षति के लिए मुआवजा एवं राहत की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।