कुपोषण उन्मूलन को कृषक गोष्ठी का आयोजन
पूर्णिया ज़िले के बड़हरा कोठी प्रखंड में दिबाराधनी पंचायत के गहिलस्थान राम टोला वार्ड संख्या-10 में भीषण आग लगने से 12 परिवारों की ज़िंदगी तबाह हो गई। सांसद पप्पू यादव ने पीड़ितों से मिलकर हरसंभव मदद...

पूर्णिया। पूर्णिया ज़िले के बड़हरा कोठी प्रखंड अंतर्गत दिबाराधनी पंचायत के गहिलस्थान राम टोला वार्ड संख्या-10 में बीते दिन भीषण आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवारों की ज़िंदगी अचानक तबाह हो गई। सांसद पप्पू यादव ने आज इस आग अग्निपीड़ितों से मुलाकात की। घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने अपनी ओर से सभी 12 परिवारों को एक-एक क्विंटल चावल, 10 किलो चूड़ा, दाल, नमक, तेल, आलू, प्याज, मसाला, चीनी, साबुन, दालमोट सहित अन्य जरूरी सूखा राशन और ₹5000 की नगद सहायता प्रदान की। मौके पर पूर्व विधायक देव नारायण रजक, कोशल यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।