किराना दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
अमौर बाजार में एक किराने की दुकान में आग लगने से सभी सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार सुशील कुमार साह ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह मिली। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लगभग बीस...
अमौर, एक संवाददाता। अमौर थानाक्षेत्र के अमौर बाजार के एक किराने की दुकान में शुक्रवार की देर रात लगी आग से सभी समान जलकर राख हो गए। पीड़ित दुकानदार सुशील कुमार साह ने बताया कि उसकी किराने की दुकान अमौर दुर्गा मंदिर परिसर में है। हर दिन की तरह शुक्रवार की रात करीब नौ बजे दुकान बन्द कर घर चला गया। सुबह करीब साढ़े चार बजे मोबाइल पर सूचना मिली कि दुकान में आग लगी है और दुकान धू-धूकर जल रहा है। सूचना मिलते ही जब दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान से आग की लपटें उठ रही है। वही स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास काफी किया गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमक वाहन की मदद से आग पर काबू पाया गया। घटना में लगभग बीस लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी। दुकान में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।