सड़क हादसे में मधेपुरा के बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
-मधेपुरा संस्करण के लिए भी : केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गणेशपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार सड़क पर खड
केनगर, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के गणेशपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार सड़क पर खड़े जेसीबी मशीन से जाकर टकरा गया और उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सोमवार दोपहर की है। मृतक मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थानाक्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव निवासी वकील महतो के 25 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार महतो था। घायल बाइक सवार कामख्या ओपी क्षेत्र के रहुआ पंचायत स्थित चरकठिया टोला निवासी डैनहा हांसदा का पुत्र अनिल हांसदा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंच कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ ही घायल को भी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केनगर पहुंचाया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक गणेशपुर गांव में रविवार को मंडल टोला में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने आया था और अपने जीजा से बाइक मांग कर काझा की ओर घूमने जा रहा था। रास्ते में गणेशपुर पेट्रोल पंप के समीप दूसरे बाइक से टकराने के बाद आगे खड़ी जेसीबी से बुरी तरह टकरा गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से मृतक परिजनों बीच कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त बाइक जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम कराने बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।