सड़क पर मक्का सूखाने वालों पर कार्रवाई की मांग
बनमनखी, संवादसूत्र। सड़क पर मक्का सूखने के कारण लगातार हो रही दुर्घटना के बावजूद भी बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का किसान धड़ल्ले से इ

बनमनखी, संवादसूत्र। सड़क पर मक्का सूखने के कारण लगातार हो रही दुर्घटना के बावजूद भी बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न सड़कों का किसान धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। अनुमंडल क्षेत्र के कचहरी बलवा से लेकर चंपावती तक फारबिसगंज-कुर्सेला स्टेट हाईवे पर बे-रोकटोक मक्का सुखाया जाता है। इसी तरह सहरसा-पूर्णिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुशहा नदी से मझुआ गांव के बीच अधिकांश जगहों पर मक्का सूखया जाता है। इस दौरान किसान मक्का सूखाने के लिए मोटी लकड़ी एवं पत्थरों को सड़क पर रख देते हैं जिसके कारण आवागमन अवरुद्ध हो जाता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। ग्रामीण इलाकों के सड़कों का भी यही हाल है।
तेज धूप निकलते ही किसानों में बीच सड़क पर मक्का सूखाने की होड़ मची रहती है। बनमनखी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया ने बताया कि लगातार सड़कों पर मक्का सूखाते हुए किसानों को देखा जाता है जिसके कारण सड़क घटनाएं हो रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कटिहार के चांदपुर में सड़क पर मक्का सूखाने के कारण सड़क दुर्घटना में बनमनखी विधानसभा क्षेत्र की आठ युवकों की मौत हो गई है। इस हृदय विदारक घटना से लोगों को सीख लेनी चाहिए तथा सड़क पर मक्का सूखाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।