Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsFarmers Protest Against National Policy on Agricultural Marketing in Bihar

एनपीएफएएम पर माले का विरोध प्रदर्शन

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति (एनपीएफएएम) के विरोध में वाले ने शुक्रवार को प्रदर्शन क

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 18 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति (एनपीएफएएम) के विरोध में वाले ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया और सरकार की नीति के विरुद्ध आवाज उठाई। प्रदर्शन में अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव कामरेड अविनाश पासवान ने कहा कि आज पूरे बिहार में सरकार पूरे बिहार में खेत, खेती और फसल को कॉर्पोरेट के पक्ष में हमसे छीन लेना चाह रहे हैं। सुविधाओं से वंचित कर खेती को घाटे का सौदा बना दिया गया है, फिर कानून के सहारे हमारे खेती और फसल पर कॉर्पोरेट का कब्जा दिला देना चाहती है। सरकार एक नए प्रस्ताव कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति (एनपीएफएएम) किसी कानून को चोर दरवाजे से लागू करने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने एमएसपी की कानूनी गारंटी, खाद्य सुरक्षा और सिंचाई का स्थाई प्रबंध की मांग हम लोग लगातार करते जा रहे हैं सरकारी एवं गैर सरकारी भूमि को विकास योजनाओं के नाम पर कृषि भूमि का लूट बिना समुचित मुआवजा के जारी है। नए प्रस्तावित योजनाओं में बिहार में भूमिहीनों को सिकमी, लाल कार्ड व भूदान की जमीन से बेदखल कर भूमि बैंक बनकर कॉर्पोरेट घरानों को दिया जा रहा है। प्रदर्शन के माध्यम से कहा गया है कि बेदखली को बिहार सरकार अविलंब बंद करें और बटाईदार किसानों को समुचित सरकारी लाभ दिया जाए। इस धरना प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका में प्रेमलाल दास, राजकुमार यादव, श्यामल विश्वास, के एन ऋषि, योगेंद्र राम, तुलसीदास एवं दर्जनों कामरेड उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें