लाभुकों ने बीमार एवं बुढ़ी बकरी देने का लगाया आरोप
धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय से मिले बकरी को बीमार बताकर लाभुक किसानों ने विरोध जताया है।
धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय से मिले बकरी को बीमार बताकर लाभुक किसानों ने विरोध जताया है। अनुमंडल के रूपौली प्रखंड के हरनाहा गांव की लुखिया देवी, बीकोठी प्रखंड के अरबन्ना चकला गांव की सोनी देवी, धमदाहा नगर पंचायत के बघवा गांव की पूजा कुमारी एवं संझा घाट की सुगिया देवी सहित एक दर्जन लाभुकों ने बकरी वितरण केंद्र धमदाहा में अधिकारियों के समक्ष बीमार एवं बुढ़ी बकरी देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। बकरी पालन के इच्छुक किसानों का कहना है कि पूर्व में सभी किसान से प्रत्येक बकरी 1500 रुपया लिया गया है और किसानों को प्रजनन के लिए कम उम्र की स्वास्थ्य बकरी देना था। शुक्रवार को पिकअप वैन पर लादकर जो बकरियां लाई गई है उसमें से 90 प्रतिशत से अधिक बकरियां बुढ़ी और बीमार है जिसको ले जाने से ना तो फायदा है और ना ही इससे बकरी पालन को बढ़ावा मिलेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल के 20 किसानों को तीन-तीन बकरी एक साथ टेग कर दिया गया है। अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी ओमप्रकाश मरीक ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए प्रत्येक बकरी 500-500 रुपया एवं समान्य वर्ग के किसानों के लिए एक-एक हजार रुपए लिया जाना था। बकरी के नस्ल के संबंध में किसी प्रकार का निर्देश विभाग से प्राप्त नहीं हुआ है। किसानों को कम उम्र की स्वास्थ्य बकरी जिसका वजन कम से काम 12 किलो हो उसे दिए जाने का निर्देश प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।