मक्का के बीज की किल्लत, वसूले जा रहे अधिक दाम
हिन्दुस्तान पड़ताल : -खाद के लिए एमआरपी से अधिक रूपये देने के लिए मजबूर हैं किसान बनमनखी-धमदाहा, हिन्दुस्तान टीम। मक्के की बुआई का कार्य आखिरी चरण म
बनमनखी-धमदाहा, हिन्दुस्तान टीम। मक्के की बुआई का कार्य आखिरी चरण में है। अब अंत में आकर बीज की किल्लत किसानों को सताने लगी है। दुकानदारों की मनमानी चरम पर है। किसानों से दुकानदार मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। कहा जा रहा है कि खाद एवं बीज के पैकेट पर अंकित एमआरपी मूल्य से अधिक रुपए किसानों से लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगर कोई किसान एमआरपी रेट से अधिक मूल्य लेने पर दुकानदारों से शिकायत करते हैं तो खाद बीज दुकानदारों द्वारा उल्टे धमकाया जाता है की खाद-बीज नहीं है। जहां सही रेट मिलता है वहां जाइए। सुबह 7 बजे दुकान खुलते हीं ग्राहकों की भारी भीड़ देखी जा रही है और ये सिलसिला देर रात तक चलता रहता है। बनमनखी बाजार में अधिकांश खाद बीज दुकानों में इन दिनों मक्का का बीज और उर्वरक खाद की कीमत दुकानदार मनमानी तरीके से वसूल रहे हैं। दुकानदारों द्वारा प्रिंट रेट से दो गुने कीमतों पर खाद एवं मक्का का बीज बेचे जाने की बात से स्थानीय कृषि विभाग के अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
----
-मक्का का बीज और उर्वरक खाद का बाजार भाव:-
-मक्का बीज 1255 प्रिंट रेट 1800 सौ रुपए जबकि 2700 सौ रुपए में बिक रहा है। मक्का बीज 3355 प्रिंट 2700 है जबकि बनमनखी बाजार में 4200 सौ में बिक रहा है। मक्का बीज 9055 प्रिंट 1800 है जबकि 3100 सौ रुपए में बिक रहा है। इसी तरह मक्का बीज 8855 प्रिंट 1800 बिक रहा है 2800 सौ रुपए में, मक्का बीज एक्स 55 प्रिंट 1900 है बिक रहा है 2500 सौ रुपए में। वहीं उर्वरक की बात करें तो मिक्सचर 1500 सौ रुपए, डीएपी 1800 सौ रुपए और पोटाश 1700 सौ रुपए में बिक रहा है। यूरिया खाद 310 से 350 सौ रुपए प्रति बैग बाजार में बिक रही है। यह जानकारी किसानों द्वारा दी गई है।
----
-ब्लैक में खरीद रहे किसान :
-रबी फसल बुआई के मध्य काल से बाजार से खाद बीज गायब है। यहां के खेतों के लिए उपयुक्त पसंदीदा प्रभेद के मुकाबले दूसरे प्रभेद की उपज सामान्यतः प्रति हेक्टर 10 से 15 क्विंटल कम हो रही है। हालांकि क्षेत्र में 60 से 70 प्रतिशत खेतों में मक्का की बुआई हो गई है। जिन खेतों में धान की फसल थी उन सभी खेत में मक्का फसल की बुआई देरी से हो रही है। क्षेत्र के किसान सदानंद, शंभू शर्मा, सदानंद ऋषि देव शिखर, बालेश्वर मेहता, रंजन कुमार यादव, विमल कुमार दास, महंत मेहता आदि ने बताया बताया कि चुनिंदा प्रभेद शुरुआती दिनों से ही नाम मात्र मिला है। इसके लिए किसानों को 2 किलो के बैग में एक हजार से 15 सौ रुपए अधिक कीमत चुकाना पड़ा हैं।
----
-बोले किसान :
समिति सदस्य महादेवपुर निवासी मो रज्जाक, पूर्व सरपंच जयकांत महतो, रामपुर तिलक निवासी राम नंदन महतो, समिति सदस्य संजय पासवान आदि किसानों ने बताया कि बनमनखी बाजार में खाद-बीज विक्रेता प्रिंट रेट से दो गुना मूल्य पर मक्का का बीज और उर्वरक खाद बेच रहे हैं जिससे किसान लुट रहे हैं तथा दुकानदार मालामाल हो रहे हैं।
----
-बोले दुकानदार : होलसेल से ही महंगे दर पर मिल रही उर्वरक :
कृषि विभाग डीएपी सहित दूसरे रासायनिक खाद के प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होने का दावा करता है। परंतु क्षेत्र के किसान डीएपी की किल्लत से परेशान हैं। डीएपी आउट ऑफ स्टॉक दिखाकर किसानों का दोहन भी किया जा रहा है। किसानों की माने तो 1350 रुपए एमआरपी वाले बैग की कीमत किसानों से 18 सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि डीएपी की कीमत में उन लोगों के हाथ बंधे हुए हैं जिन बैग पर 1250 रुपए का एमआरपी है, वह तमाम बैग होलसेल में 1650 में उपलब्ध हो रहा है। ऐसे में उन लोगों के पास किसानों को महंगे दर पर डीएपी बेचने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।
--------
-बोले अधिकारी :
-बनमनखी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह ने बाजार में तय मूल्य से अधिक मूल्य पर खाद एवं मक्का बीज के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि किसान दुकानदारों से पक्की रसीद लें। अगर प्रिंट रेट से अधिक मूल्य दुकानदार द्वारा लिया जाता है तो दुकान के नाम के साथ आवेदन दें। निश्चित तौर पर वैसे दुकानदारों के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।
---
-नहीं मिली कोई शिकायत :
-धमदाहा के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुशांत सौरव ने बताया खाद की उपलब्धता के बारे में किसानों को जानकारी मिल सके इसको लेकर एप पर जानकारी उपलब्ध कराया गया है जबकि अधिक कीमत वसूले जाने की लिखित शिकायत किसानों द्वारा अब तक नहीं किया गया है।
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।