साइबर थाना को आरएल कॉलेज के प्राचार्य ने सौंपा जबाव
-उपस्थिति पंजी पर कहीं भी दर्ज नहीं है प्रो सुरेश प्रसाद यादव का नाम पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी की परीक्षा में मजिस्ट्रेट बने फर्जी प्
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएससी की परीक्षा में मजिस्ट्रेट बने फर्जी प्रोफेसर प्रो सुरेश प्रसाद यादव की कुंडली साइबर थाना खंगाल रही है। अनुसंधान शुरु करने के दौरान साइबर सेल के द्वारा प्रो सुरेश प्रसाद यादव की नियुक्ति के संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से पत्र के माध्यम से कई प्रश्न किये गये, जिनका जबाव अप्राप्त रहने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा से साइबर थाना के डीएसपी ने मंगलवार को संपर्क किया और मामले की तहकीकात शुरु करने के लिए प्रो सुरेश प्रसाद यादव के संदर्भ में जानकारी जल्द मुहैया कराने का आग्रह किया। कुलपति के निर्देश के बाद आरएल कॉलेज माधवनगर के द्वारा साइबर थाना को जबाव भेज दिया गया, जिसमें प्रो. सुरेश प्रसाद यादव का नाम उपस्थिति पंजी पर कहीं भी दर्ज नहीं होने की लिखित जानकारी दी गई। कॉलेज प्रशासन के द्वारा प्रो सुरेश प्रसाद यादव के नाम से कोई भी प्रोफेसर महाविद्यालय में नहीं होने के संदर्भ में साइबर सेल को पत्र भेज दिया गया। पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पवन कुमार झा ने बताया कि एसएससी की परीक्षा में मजिस्ट्रेट बनाये गये फर्जी प्रोफसर सुरेश कुमार यादव के संदर्भ में तहकीकात शुरू करने के लिए साइबर थाना ने पूर्णिया विश्वविद्यालय को पत्र भेज अहम जानकारियां मांगी थी। आरएल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमाल ने साइबर थाना को उपस्थिति पंजी के आधार पर स्पष्ट कर दिया है कि प्रो.सुरेश प्रसाद यादव नाम का कोई भी प्रोफेसर हमारे कॉलेज में नियुक्त नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।