नकली खाद बनाने का भंडाफोड़: तीन को दबोचा, कारोबारी फरार
-लंबे समय से नमक से पोटाश खाद बनाने का चल रहा था कारोबार बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी में नकली खाद बनाने का भंडाफोड़ किया गया। वहीं मौके से 121 बोरी नक
बनमनखी, संवादसूत्र। बनमनखी में नकली खाद बनाने का भंडाफोड़ किया गया। वहीं मौके से 121 बोरी नकली पोटाश खाद को जब्त किया गया है। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 स्थित नागराही हल्दीबाड़ी में एक गोदाम पर सादे लिबास में पहुंची पुलिस की टीम ने छापेमारी कर नकली खाद जब्त किया। साथ ही पिकअप वैन पर नकली खाद लोड कर ले जा रहे तीन व्यक्ति को भी मौके से दबोचा। बताया जाता है कि यहां नकली खाद बनाने का कारोबार वर्षों से चल रहा था। बनमनखी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। हालांकि पुलिस को देखते ही नकली खाद कारोबारी मौके से फरार हो गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी गीतांजलि सिंह ने बताया कि सुबह बनमनखी थानाध्यक्ष को फोन पर सूचना देकर मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि वे खुद गोदाम पर गई और वहां देखा कि ढेर सारे नमक की खाली बोरी पड़ी हुई थी। प्रथम दृष्टया में यह प्रतीत होता है कि नमक से पोटाश खाद बनाने का कारोबार यहां लम्बे समय से चल रहा था। नमक में कलर डालकर तैयार नकली पोटाश खाद को भारत जन उर्वरक परियोजना के नए बोरे में पैकिंग कर बाजार में खपाने का काम किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि खाली नमक के बोरे, कलर के पैकेट और 121 बोरा पैकिंग नकली पोटाश खाद बरामद किया गया है जिसे सैंपलिंग के लिए लैब में भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।