Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsExpanded TB Testing Facilities in Purnia Urban Health Centers

शहरी पीएचसी में टीबी समेत अन्य आधे दर्जन जांच की मिलेगी सुविधा

-अच्छी खबर : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शहरी क्षेत्रों में चल रहे पीएचसी में अब टीबी जांच के साथ आधे दर्जन जांच की सुविधा बढ़ने वाली है

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 23 Feb 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
शहरी पीएचसी में टीबी समेत अन्य आधे दर्जन जांच की मिलेगी सुविधा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के शहरी क्षेत्रों में चल रहे पीएचसी में अब टीबी जांच के साथ आधे दर्जन जांच की सुविधा बढ़ने वाली है। इस जांच के शुरू करने के लिए जिला मुख्यालय में किट और सामग्री उपलब्ध हो गया है। इसके वितरण के लिए प्रकिया शुरू हो गई है। अब शीघ्र ही सभी छह शहरी पीएचसी में टीबी जांच के साथ अन्य आधे दर्जन जांच शुरू हो जाएंगे। इसके अर्न्तगत शहरी क्षेत्र के सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बीते एक माह पूर्व टीबी जांच के लिए ट्रूनेट मशीन इंस्टॉल कर दिया गया है। इसके जांच के लिए कार्य करने वाले लैब टेक्निशियन को बुलाकर प्रशिक्षण भी दे दिया गया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समन्वयक मो. दिलनवाज ने बताया कि शीघ्र सभी छह शहरी पीएचसी में टीबी जांच समेत अन्य जांच शुरु हो जायेगी।

----

-शहरी पीएचसी में रोजाना एक केंद्र पर 50 मरीजों की जांच :

शहरी क्षेत्र में जिला मुख्यालय से हटकर कुछ दूरी पर अलग-अलग जगहों पर कुल छह शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। इन केन्द्रों पर पूर्व से दिन के 11 बजे से शाम के 7 बजे तक ओपीडी सेवा चलती है। इस ओपीडी सेवा के दौरान यहां रोगी को ओपीडी में मेडिसिन से संबंधित सभी रोगी को उपचार की सुविधा मिलती है। गैर संचारी रोगी की सभी तरह की जांच और उपचार की सुविधा यहां मिलती है। इनमें रोगी की बीपी, सुगर समेत अन्य जांच भी की जाती है। आंख के रोगी के लिए सभी केन्द्र पर सप्ताह में एक दिन जांच की सुविधा सुनिश्चित है। इसी तरह से बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा है। इस तरह से प्रत्येक दिन पचास से अधिक रोगी एक केन्द्र पर आते हैं। अब इन केन्द्रों पर इन्हीं रोगी में से टीबी के लक्षण वाले रोगी की जांच भी होगी।

-पहले से टीबी जांच के लिए 10 केंद्र :

-जिला के स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत यक्ष्मा विभाग से टीबी जांच के लिए पहले से दस केन्द्र संचालित हैं। इन सभी जगहों पर टीबी की जांच हो रही है। अब छह और नए केन्द्र पर टीबी की जांच शुरु हो जायेगी। पीएचसी के समन्वयक मो. दिलनवाज की मानें तो अर्बन पीएचसी केन्द्र में टीबी जांच शुरु हो जाने से जिले में टीबी जांच की सुविधा बढ़ जायेगी। इससे जुड़े अलग अलग आधे दर्जन और जांच भी होंगे। इससे जिले के अधिक से अधिक लोगों की टीबी जांच की सुविधा मिलने लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें