Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsEvery year Sushant used to call the housemates on the birthday

हर साल बर्थ डे पर घर वालों को फोन करते थे सुशांत

हैप्पी बर्थ डे सुशांत : जन्मदिन पर याद आए ‘हीरो -------------------- -पैतृक गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 22 Jan 2021 07:58 PM
share Share
Follow Us on

बड़हरा कोठी। एक संवाददाता

हैप्पी बर्थ डे पर पैतृक गांव में हीरो सुशांत सिंह राजपूत याद किए गए। बीकोठी प्रखंड के मलडीहा निवासी सिने स्टार सुशांत सिंह राजपूत के पैतृक गांव मलडीहा में उनके जन्म दिन पर उन्हें याद किया गया। कई संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। बुजुर्गों एवं बच्चों ने दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजिल अर्पित की। वहीं उनकी याद में क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया है जिसका फाइनल 22 जनवरी को होने वाला है। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई पन्ना सिंह ने बताया की सुशांत अपने जन्म दिन पर निश्चित रूप से घर पर फोन कर बड़े बुजुर्ग से आशीर्वाद लिया करते थे। मगर यह दुर्भाग्य ही है कि अब वह हम सबों के बीच नहीं है जिसके कारण आज गांव में कई शांति कार्यक्रम भी हो रहे हैं। उन्होंने बताया की सुशांत सिंह की हत्या मामले में अब तक खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के लोगो में आक्रोश है। परिवार भी चिंतित है कि आखिर कब तक सीबीआई द्वारा शुशांत के मौत से पर्दा उठाया जाएगा? यह आज भी रहस्य क्यों बना हुआ है? कार्यक्रम में राजू कुमार सिंह, आशीष कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, रानी कुमारी, प्रिया कुमारी, राधा कुमारी, संजय कुमार आदि मौजूद थे। बता दें कि पिछले साल ही सुशांत अपने पैतृक गांव मलडीहा आए थे। इसके कुछ माह बाद उनकी मुंबई में मौत हो गयी थी। सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर पूर्णिया में फोर्ड कंपनी चौक का नामकरण भी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें