Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsEmpowerment Programs by Livelihood Women on International Women s Day in Purnea

बाल विवाह, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प

-फोटो : 01 : -महिला दिवस पर रंगोली बनाती हुई जीविका दीदियां। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में जी

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 9 March 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह, भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिले के सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया। जीविका के संकुल संघ तथा ग्राम संगठन के स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में दीदियों ने समाज के मुख्य धारा अपनी भूमिका के ऊपर चर्चा की। जीविका के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों से उनके जीवन में आए बदलावों को रेखांकित किया। जीविका दीदियों ने पुरुष के समान समाज में स्वयं की भूमिका निर्धारित करने के विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की तथा कई योजनाएं बनाई। सामुदायिक संस्थानों के स्तर पर आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से दीदियों ने अपने अधिकार, सुरक्षा तथा समाज में अपनी भूमिका निर्धारित करने पर चर्चा की। अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली जीविका से जुड़े कई साधन सेवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक उत्थान के लिए दीदियों ने अपने अपने संस्थानों को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। बाल विवाह, भ्रूण हत्या, शराबखोरी, बाल मजदूरी, घरेलू हिंसा आदि जैसे सामाजिक बुराइयों को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया।

रेणु जीविका महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान पूर्णिया के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में 50 से अधिक जीविका दीदियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपनी बात रखते हुए एम आर पी ऊषा कुमारी ने कहा कि आज जीविका से जुड़कर हम सभी दीदियां बहुत प्रगति किए हैं लेकिन यात्रा बहुत लंबी है। जब तक समाज में हमारी बराबर की हिस्सेदारी नहीं होगी तब तक हम नारी शक्ति बनकर इसका प्रयास करते रहेंगे। जीविका ने हमें एक ऐसा आधार प्रदान किया है जहां से हम जीवन के सभी क्षेत्रों में ऊंची उड़ान भर सकते हैं। इस अवसर पर जीविका के जिला कार्यालय के सामाजिक विकास प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल, मानव संसाधन प्रबंधक नीरज प्रसाद, युवा पेशेवर प्रियन पांजियार, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रबंधक महादेव साहा समेत कई पदाधिकारीगण शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें