विद्युत चोरी के आरोप में पांच पर कार्रवाई
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया अन्तर्गत सोमवार को मुख्यालय पटना द्वारा प्राप्त गुप्त
पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया अन्तर्गत सोमवार को मुख्यालय पटना द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में एसटीएफ टीम एवं विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया टीम के साथ कटिहार जिले के गेड़ाबारी, डुमर, कुरसेला एवं अन्य क्षेत्रों में सघन छापामारी की गयी जिसमें 05 व्यक्ति विद्युत चोरी करते पाये गये। छापामारी के दौरान विभिन्न 05 परिसरों में विद्युत ऊर्जा की चोरी सीधे टोका लगाकर, मीटर बायपास कर एवं मीटर हटाकर विद्युत की चोरी करते पाये गये जिसमें 01 बड़ा 20 किलोवाट का औद्योगिक प्रतिष्ठान, 01 कमर्शियल एवं 03 घरेलू परिसर में चोरी करते पाये गये। उक्त सभी पर विद्युत चोरी के क्षति का आंकलन की जा रही है तत्पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी अधीक्षण अभियंता चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अंचल पूर्णिया अन्तर्गत जो भी बकायेदार उपभोक्ता विद्युत का बकाया रखे हुए हैं वे अपना बकाया तुरन्त जमा कर दें एवं जिनका बकाये पर विद्युत विच्छेदन किया गया हैं वे बिजली का उपयोग न करें एवं बकाया भुगतान के उपरान्त ही बिजली का उपयोग करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।