चुनावी तैयारी : पूर्णिया प्रमंडल के 24 विधानसभा क्षेत्रों के 168 बीएलओ को प्रशिक्षण
-फोटो : 32 : प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करती हुई उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री। पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आयोग

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आयोग के फरमान के बाद चुनावी तैयारी में प्रशासन जुट गया है। पूर्णिया में प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रमंडल के चारों पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज जिला के 24 विधानसभा क्षेत्र के सात-सात यानी कुल कुल 168 बीएलओ एवं ईआरओ (कसबा एवं बहादुरगंज) का प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री द्वारा सभी बीएलओ एवं ईआरओ को गुणवत्तापूर्ण एवं त्रुटिरहित प्रशिक्षण प्राप्त करने और इसके बाद अपने जिलों में सभी बीएलओ को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण देने के लिए आयोग से दो एनएलएमटी एवं पांच एसएलएमटी को प्रतिनियुक्ति किया गया है। शशि शेखर रेड्डी (एनएलएमटी कर्नाटक) को ट्रेनिंग आब्जर्वर के रुप में प्रशिक्षण के गुणवत्ता एवं प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करने हेतु प्रतिनियुक्ति किया गया। यह प्रशिक्षण पूर्वाह्न 10:30 से अपराह्न 5:30 तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में इवीएम का ट्रेनिंग एवं डेमोस्ट्रेशन भी किया गया। इवीएम ट्रेनिंग और अवेयरनेस के लिए इवीएम एवं वीवीपेट का उपयोग किया गया। पांच सेट इवीएम एवं वीवीपेट को ईएमएस पर ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस के लिए चिन्हित करते हुए पीला स्टीकर चिपकाकर सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में समाहरणालय परिसर स्थित वेयरहाउस से प्रशिक्षण स्थल लाया गया तथा प्रशिक्षण उपरांत पुनः वेयरहाउस में जमा किया गया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम परिवहन से संबंधित सभी एसओपी का पालन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।