Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाElection Preparations Intensify in Kenagar for Second Phase on November 27

दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुटे अधिकारी

केनगर के जगनी, काझा, बिठनौली पश्चिम पंचायत में 27 नवम्बर को होने वाले चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। मतगणना केंद्र और ब्रजगृह स्थलों का चयन किया गया है। बीडीओ आशीष कुमार ने विद्यालय को 26 नवम्बर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 25 Nov 2024 12:32 AM
share Share

केनगर, एक संवाददाता।प्रखंड के जगनी, काझा, बिठनौली पश्चिम पंचायत के पैक्स को छोड़कर शेष 15 पैक्स में 27 नवम्बर को दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। चुनाव के लिए मतगणना केंद्र और ब्रजगृह स्थलों का चयन कर लिया गया है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशीष कुमार, मास्टर ट्रेनर मोल झा, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ चंद्रदेव प्रसाद ने केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्रखंड कॉलोनी एवं सदभावना सभागार का जायजा लिया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के नीचे वाले एक भवन को मतपेटी रखने के लिए ब्रजगृह बनाने के उद्देश्य से स्थल का चयन किया गया। साथ ही सदभावना सभागार को मतगणना स्थल के रूप में चयन किया। उत्क्रमित उच्च विद्यालय को ब्रजगृह बनाने के लिए बीडीओ ने प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार झा को 26 नवम्बर से ही विद्यालय बंद रखने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने बताया कि कुल 60 बूथों पर 120 मतपेटी भेजी जाएगी तथा 12 मतपेटी को रिजर्व में रखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें