Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsElderly Biker Killed in Collision with Speeding Liquor Smuggler in Baisi

दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा फरार

बायसी में एक बुजुर्ग बाइक सवार रुस्तमअली को तेज रफ्तार शराब तस्कर ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। शराब तस्कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया। पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 14 Jan 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, दूसरा फरार

बायसी, एक संवाददाता। थानाक्षेत्र के चरैया एवं डेंगराह के बीच एनएच 31 पर बायसी आ रहे एक बुजुर्ग बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार शराब तस्कर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें बुजुर्ग बाइक सवार बाइक लेकर गिर गए और मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शराब तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया। मृतक बायसी थानाक्षेत्र के श्रीपुरमल्लाटोली पंचायत स्थित वार्ड संख्या 11 के निवासी 65 वर्षीय रुस्तमअली थे। वे अपने घर से बायसी जा रहे थे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को दो घंटा जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रहे शराब तस्कर का मद्य निषेध विभाग के वहान पीछा किया जा रहा था। उससे बचने के लिए शराब तस्कर बाइक काफी तेज कर कर भाग रहा था और इसी क्रम में यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण वरीय अधिकारी से बात करने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद डगरूआ थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार एवं बायसी अंचलाधिकारी गणेश पासवान मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों को शांत किया। इसके बाद मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जाम के कारण चरैया से हिजला एवं डेगराह चेकपोस्ट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि बाइक एवं शराब को जब्त कर लिया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें