पूर्णिया के बायसी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में यूनिसेफ की मदद से इसीडी कार्यक्रम
-फोटो : 02 : यूनिसेफ पोषण टीम के साथ बैठक करते हुए डीएम। पूर्णिया, वरीय संवादाता। प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास (इसीडी) बच्चों के शारीरिक मानसिक, सामाज

पूर्णिया, वरीय संवादाता। प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास (इसीडी) बच्चों के शारीरिक मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास की नींव है। यह जीवन के पहले 6 वर्षों में पोषण देखभाल शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। प्रारंभिक वर्षों में उचित देखभाल और सीखने के अवसर भविष्य में बच्चों की सीखने की क्षमता स्वास्थ्य और सामाजिक कौशल को प्रभावित करते हैं। 06 वर्ष के बच्चों में बेहतर प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं और माता-पिता की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। उक्त उद्देश्यों के मद्देनजर प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास कार्यक्रम पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा संचालित है। इसी कड़ी में गुरुवार को जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में यूनिसेफ पोषण टीम के साथ बैठक की गयी। यूनिसेफ पोषण टीम की डॉ शिवानी डार ने बताया कि बच्चों, किशोरियों, धात्री माताओं एवं गर्भवती महिलाओं के लिए अलग-अलग फूड चार्ट विकसित कर तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा यूनिसेफ पोषण टीम को सुझाव दिया गया कि बच्चों के लिए सुपर फूड की रेसिपी तैयार की जाए। यह सुपरफूड मखाना,तीसी,तिल, गुड़ आदि स्थानीय रूप से उपलब्ध पोषक सामग्री से मिलकर बनाया जाए। मिठास के लिए चीनी की जगह गुड़ का प्रयोग हो।
जिलाधिकारी द्वारा आगे और सुझाव दिया गया कि प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 0-3 वर्ष के बच्चों के मानसिक शारीरिक सामाजिक एवं भावनात्मक विकास से जुड़ी गतिविधियों का एक विस्तृत गतिविधि कैलेंडर तैयार करें। इस गतिविधि कैलेंडर में 0-3 वर्ष के बच्चों के साथ-साथ आयु आधारित की जाने वाली गतिविधियों का ब्योरा अंकित करें। जिससे बच्चों की छोटी एवं बड़ी मांसपेशियों के विकास के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास संभव हो। बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री ,अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता, पोषण यूनिसेफ से राघवेंद्र कुमार, राज्य समन्वयक प्रारंभिक बाल्यावस्था विकास, शुभम गुप्ता, जिला पोषण समन्वयक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।