निर्माण के कुछ महीने बाद ही धराशाई हो रहे नाले, सड़क पर फैल रहा गंदा पानी
बनमनखी, संवादसूत्र। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर जलनिकासी के लिए लाखों के लागत से बने नाले कुछ महीने बाद ही धराशाई हो रहे हैं।
बनमनखी, संवादसूत्र।नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों पर जलनिकासी के लिए लाखों के लागत से बने नाले कुछ महीने बाद ही धराशाई हो रहे हैं। अधिकारियों की अनदेखी से आमजनों की सुविधा के लिए खर्च की गई राशि अपने उद्देश्य से भटकती नजर आ रही है। कई स्थानों पर नाले के ढक्कन नहीं है तो कुछ स्थानों पर नाले बिल्कुल क्षतिग्रस्त अवस्था में नजर आ रहे हैं। नालों की स्थिति देखकर नला निर्माण के गुणवत्ता का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। वार्ड नंबर दो स्थित रहमतनगर के समीप नाला बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो चुका है। नले का पानी विगत कई महीनों से सड़क पर बह रहा है जिसके कारण कोसी कॉलोनी जाने वाली सड़क पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं जलजमाव से फैल रही दूर्गंध के कारण पैदल तथा वाहन से चलने वाले आम लोग परेशान हैं। दूसरी ओर मुख्य बाजार स्थित गुप्ता पट्टी में बीच सड़क पर बना नाला छतिग्रस्त है जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोग जैसे-तैसे आवागमन कर रहे हैं जबकि सोनार पट्टी रोड बल भारती रोड आदि समेत शहर की अमुमन सड़कों पर बने नालों का हाल बदहाल है। कुछ स्थानों पर तो नाला होने के बाद भी बारिश के दिनों में लोगों को जलजमाव की समस्या से जुझना पड़ता है।
......बोले अधिकारी:
जहां-जहां नाले का ढक्कन क्षतिग्रस्त है वहां जल्द ढक्कन लगाया जाएगा इस पर हम लोग काम कर रहे हैं इसके लिए जे ई को एस्टीमेट बनाने के लिए कहा गया है ।
-आदित्य कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, बनमनखी नगर परिषद ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।