ढक्कन विहीन नालों से दुर्घटनाग्रस्त हो रहे वाहन
बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल निकासी के लिए बने नालों के ढक्कन ध्वस्त हो गए हैं। इसके कारण लोग लगातार दु

बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर जल निकासी के लिए बने नालों के ढक्कन ध्वस्त हो गए हैं। इसके कारण लोग लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उक्त नालों पर धक्कन नहीं होने के कारण जहां नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। वहीं गंदे नालो के बदबू से राहगीर तथा नगर परिषद क्षेत्रवासी परेशान हैं। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 2 स्थित रहमतनगर के समीप कोसी कॉलोनी रोड में जल जमाव की समस्या विगत कई महीनो से चली आ रही है। यहां रहमत नगर मोहल्ले के नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। दूसरी ओर बल भारती स्कूल रोड में डॉ. ए. सी. झा के घर के समीप नाला छतिग्रस्त होने के कारण मोहल्ले की नली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। गौरतलब है कि उक्त होकर बल भारती विद्यालय एवं टेंडर हार्ट पब्लिक स्कूल के सैकरो बच्चों को जल जमाव होकर गुजरना पड़ता है। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अमुमन सड़कों की यही स्थिति बनी हुई है जहां नालों के ध्वस्त होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।