पुल के साथ नाला निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, टेंडर शीघ्र
रूपौली, एक संवाददाता। नगर पंचायत भवानीपुर और रूपौली में जलजमाव की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से नाला निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हो गई है।

रूपौली, एक संवाददाता। नगर पंचायत भवानीपुर और रूपौली में जलजमाव की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से नाला निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है। अप्रैल से मई महीने के बीच टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भवानीपुर नगर पंचायत में 9 करोड़ 23 लाख और रूपौली नगर पंचायत में 5 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से नाला निर्माण का कार्य कराया जाएगा। इसी तरह रूपौली प्रखंड के डुमरी घाट, बघवा बासा और भवानीपुर प्रखंड के शेखपुरा घाट पर शीघ्र की पुल निर्माण होगा। इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस विकास कार्य के लिए विधायक शंकर सिंह ने पूर्णिया जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री जीवेश मिश्रा एवं पूर्व मंत्री नितिन नवीन का विशेष आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि विकास की गति तेज हो गई है। रूपौली और भवानीपुर के नागरिकों को जलजमाव की समस्या से जूझते हुए 24 वर्ष हो गए थे, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। जब जनता ने 13 जुलाई 2024 को मुझ पर विश्वास जताया तो मैंने संकल्प लिया कि उनकी हर समस्याओं का समाधान करूंगा। यह नाला निर्माण उसी संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को स्थायी राहत मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।