जिलाधिकारी ने किया हरदा पैक्स का निरीक्षण
पूर्णिया पूर्व। एक संवाददाता पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा गठित टीम के अधिकारियों ने...
जिलाधिकारी ने किया हरदा पैक्स का निरीक्षण
पूर्णिया पूर्व। एक संवाददाता
पूर्णिया जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा गठित टीम के अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के सभी सभी पैक्सो का निरीक्षण किया। साथ ही किसानों से मिलकर धान अधिप्राप्ति की जानकारी ली। वहीं जिलाधिकारी राहुल कुमार स्वयं हरदा पैक्स पहुंच कर निरीक्षण किया। वहां उन्होंने भंडार पंजी से लेकर आय व्यय पंजी को देखा। दूसरी ओर, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के लिए गठित टीम में चांदी पंचायत में सांख्यिकी पदाधिकारी, मरंगा पूर्व में उप विकास आयुक्त पूर्णिया, कवैया पंचायत में सदर एसडीएम, रामपुर पंचायत में निदेशक डीआरडीए, महाराजपुर पंचायत में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गौरा पंचायत में जिला योजना पदाधिकारी, भोगा करियात में सहायक योजना पदाधिकारी, सिकंदरपुर पंचायत में जिला सहकारिता पदाधिकारी, लालगंज में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मरंगा पश्चिम एवं हरदा में नोडल पदाधिकारी सह उप समाहर्ता, हंसदा एवं बीरपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्णिया पूर्व, अब्दुल्लानगर एवं रजीगंज पंचायत में अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व, डिमिया छत्तरजान एंव वीयारपुर पंचायत में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं बिक्रमपुर व बेलौरी पंचायत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शामिल थे। टीम शामिल सभी पदाधिकारियों को किसानों की समस्या का समाधान के लिए पंचायत स्तर पर भेजा गया है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार के इच्छुक किसानों को धान के पैक्स में बेचने पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रूपये देय है। पैक्स के द्वारा धान खरीद की तिथि में 3 सप्ताह का विस्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।