Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाDistrict Council Meeting Decides to Update Ownership Rights and Rent for Market Shops

जिला परिषद की दुकानों का नये सिरे से रेंट होगा तय

-फोटो : पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के अधीन चलने वाले सभी मार्केट के दुकानदारों का मालिकाना हक अपडेट होगा। नए सिरे से दुकानों का रेंट भ

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:40 AM
share Share

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के अधीन चलने वाले सभी मार्केट के दुकानदारों का मालिकाना हक अपडेट होगा। नए सिरे से दुकानों का रेंट भी तय किया जाएगा। यह निर्णय शनिवार को जिला परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया। जिला परिषद अध्यक्ष वाहीदा सरवर की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए। सबसे महत्वपूर्ण फैसले में बहु मंजिला बाजार, गोल बाजार, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और गिरिजा चौक बाजार के दुकानों के दुकानदारों का मालिकाना हक भी वेरिफिकेशन किया जाएगा। पहले से पारित प्रोसिडिंग के सभी मामलों पर विचार किया जाएगा। इसके अलावा जितना परिषद की शहर से बाहर जितनी भी दुकानें हैं उसके मालिकाना हक से लेकर दुकानों की स्थिति का भी मुआयना किया जाएगा। साथ ही जिला परिषद की जितनी भी जमीन है उससे आय के स्रोत बढ़ाने पर भी विचार किया गया। मालूम हो कि जिला परिषद को 2000 बीघा जमीन है, जिसकी तलाश करवाई जाएगी और जहां की जमीन लीज पर लगती है किसी खेतिहर को देकर लीज तय किया जाएगा और कमर्शियल लैंड पर कमर्शियल परिसर बनने पर भी विचार किया जाएगा। लाइन बाजार स्थित डाक बंगला के पास बनने वाली दुकानों को भी जल्द ही अपडेट किया जाएगा। यह सारा काम दो माह के अंदर शुरू किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में जितने भी काम प्रोसीडिंग के तहत पहले से लंबित हैं उसे मूर्त रूप देने का काम किया जाएगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो राशि जिला परिषद के फंड में पड़ी हुई है उसे विकास कार्यों में लगाकर खर्च किया जाएगा। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख और रुपौली के विधायक शंकर सिंह की मौजूद थे। बैठक में नवनियुक्त उप विकास आयुक्त सह जिप की सीइओ चंद्रिमा अत्री का स्वागत किया गया। बैठक में बस स्टैंड के बारे में बताया गया कि डीपीआर विभाग के पास गया है, विभाग से हरी झंडी के बाद ही काम होगा। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटू सिंह समेत सभी सदस्यों ने अपनी अपनी बातों को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें