Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDistrict Collector Kundan Kumar Ensures School Enrollment for Every Child in Purnia

श्रीनगर प्रखंड में खुलेगा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झंझरी टोल

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षा विभाग की

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 22 Feb 2025 02:23 AM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर प्रखंड में खुलेगा नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झंझरी टोल

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बच्चों को घर के नजदीक विद्यालय में नामांकन हो तथा कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे इसे सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। इसी क्रम में श्रीनगर प्रखंड के झंझरी टोल तथा पास के पांच बसावटों के बच्चों की नजदीक में विद्यालय की सुविधा उपलब्ध करने हेतु एक नए प्राथमिक विद्यालय के सृजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा श्री नगर प्रखंड में झंझरी टोल में पोषक क्षेत्र में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झंझरी टोल खोलने हेतु अनुमोदित किया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि श्रीनगर प्रखंड के झंझरी टोल के पांच बसावटों जिसकी आबादी 1660 है तथा 190 बच्चों को विद्यालय की आवश्यकता है। वर्तमान में ये सभी बच्चे प्राथमिक विद्यालय चरैया रहिका जाते हैं जो दूर है। जिला पदाधिकारी द्वारा अविलंब नवसृजित प्राथमिक विद्यालय झंझरी टोल को खोलने तथा संबंधित बसावटों के बच्चों को विद्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार तथा जिला प्रशासन लगातार सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहज तथा सुलभ तरीके से उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कोई बच्चा छुटे नहीं इसलिए आंगनबाड़ी से निकले 6 वर्ष की आयु के सभी बच्चों का अचूक रूप से नामांकन सुनिश्चित कराने हेतु स्कूल चले हम अभियान चलाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें