Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDistribution of appreciation certificate among women of self-help group

स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच प्रशंसा प्रमाण पत्र का वितरण

...फोटो पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता डगरुआ प्रखण्ड के बसदाहा गांव में यूनिसेफ एव एआईएच के...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 29 Jan 2021 11:53 PM
share Share
Follow Us on

स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच प्रशंसा प्रमाण पत्र का वितरण

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

डगरुआ प्रखण्ड के बसदाहा गांव में यूनिसेफ एव एआईएच के तरफ से 20 स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को एआइएच के दिल्ली के नेशनल समन्वयक संध्या कुकुरेती के माध्यम से प्रशंसा पत्र और पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र समुदाय के महिलाओं को वितरण किया गया। स्वयं सहायता समुह के सोना देवी,शोभा देवी अंजली प्रिया को मेड्ल के साथ समानित किया गया। इस मौके पर संध्या कुकरेती ने कहा कि आप लोगों का अपने समुदाय के बच्चों को टीका दिलवाने में अहम भुमिका है। इसी तरह से कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरुक करते रहे। मौके पर पटना से एआईएच के राज्य समन्वयक ब्रिजेश कुमार ने टीका सखि को टीकाकरण के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक भी बच्चा टीका से वंचित नही होना चाहिए। मौके पर बुकलेट के माध्यम से 12 विमारी के वारे में विस्तार से बताया गया।इस अवसर पर जिला के युनिसेफ एआईएच एलान्स फ़ोर इमुनाइजेसन एण्ड हेल्थ के जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार ने सभी को बधाई दिए और कहा कि इसी तरह से टीका सखि टीका के प्रति जागरूकता करते रहे और टीकाकरण के महत्व को समझाते रहे ताकि लाभुक उचित लाभ टीका संबंधी उठा सके। उपस्थित जिविका दिदि पुतली कुमारी, सुनिता देवी, रुपा देवी, प्रिया कुमारी डेजी कुमारी अलग अलग ग्रुप के दिदि उपस्थिति रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें