Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाDiscussion on the state of current scientific and social science of India

भारत के वर्तमान वैज्ञानिक व समाजिक विज्ञान की स्थिति पर चर्चा.

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली (जेएनयू) के नार्थ रिजनल सेंटर में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चान्सलर एंड एकडेमिशन (एआईएवीसीए) के द्वारा त्रिदवसीय कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 16 Feb 2020 01:06 AM
share Share

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली (जेएनयू) के नार्थ रिजनल सेंटर में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ वाइस चान्सलर एंड एकडेमिशन (एआईएवीसीए) के द्वारा त्रिदवसीय कार्यशाला और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी व कार्यशाला पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। संगोष्ठी और कार्यशाला में देश से कई प्रसिद्ध शिक्षाविद्, जेएनयू के प्रोफेसर तथा कई कुलपतियों ने भाग लिया। कार्यशाला और संगोष्ठी में भारत के वर्तमान वैज्ञानिक एवं समाजिक विज्ञान की स्थिति पर चर्चा की गई। विज्ञान एवं समाजिक विज्ञान के क्षेत्र में भारत में हो रहे अनके प्रकार के उपलब्धियों पर वृहद रूप से चर्चा की गई। कई विद्वान वक्ताओं ने सामाजिक एवं विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की गयी।

कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में एआईएवीसीए के पूर्व महासचिव सह पूर्व कुलपति मगध विश्वविद्यालय, बोधगया प्रो. बीएन पांडे के निधन पर शोक एवं श्रंद्धाजली अर्पित की गयी तथा संस्था के निर्माण में पूर्व महासचिव के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला गया। अध्यक्षीय भाषण में एआईएवीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने देश के शिक्षा व्यवस्था में हो रहे परिवर्तन को रेखांकित किया। उन्होंने भारतीय विश्वविद्यालयों की शिक्षा प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय मानक के आधार पर स्थापित करने पर बल दिया ताकि भूमंडलीकरण के दौर में भारतीय छात्र मौका तलाश कर आगे बढ़ सकें। कार्यशाला में एआईएवीसीए उपाध्यक्ष सह जेआरएनआरवीयू उदयपुर के कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवत, प्रो. डीन बांधु पांडे, प्रो. भगवान शर्मा, शंकरानंद जी, रचना विश्वविद्यालय फरीदाबाद के एमडी डॉ. एन. सी वादवा, एसीएफएआई गैंगटोक के कुलपति प्रो. जग्रनाथ पटनायक, पूर्व कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय, नेपाल प्रो. धनश्याम लाल दास, जेएनयू के प्रो. डीएन दास, प्रो. पवन धारा, प्रो. केदार सिंह, प्रो. माधव गोविंद, प्रो. भगत ओनिमन के साथ एसएयू के प्रो. कपिल शर्मा समेत कई अन्य शिक्षाविद् उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें