Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDigital Transformation of Police Stations in Purnia Aiming for Paperless Operations

जिले का हर पुलिस कार्यालय होगा डिजिटल, पेपर अपडेट नहीं होगी लेट- लतीफी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता। अब जिले का हर पुलिस कार्यालय डिजिटल होगा। मसलन थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक सार

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 20 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
जिले का हर पुलिस कार्यालय होगा डिजिटल, पेपर अपडेट नहीं होगी लेट- लतीफी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता। अब जिले का हर पुलिस कार्यालय डिजिटल होगा। मसलन थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक सारे काम अब ऑनलाइन होंगे। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य इन कार्यालयों को पेपरलेस करने के साथ पेपर अपडेट करने में लेट- लतीफी की शिकायत को दूर करना है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा की पहल पर शुरू हुए कार्यालयों को डिजिटल बनाने की दिशा में चल रहे कामों का लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। अगर इस दिशा में सम्पूर्ण कामयाबी मिल जाती है तो पूर्णिया राज्य में डिजिटल पुलिस कार्यालय वाला पहला जिला बन जाएगा, जहां थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक पेपरलेस होगा। अब तक पूर्णिया एवं किशनगंज के एसपी कार्यालय को पेपरलेस किया जा चुका है। एसपी ने बताया कि दूसरे चरण में सभी एसडीपीओ एवं अंचल पुलिस कार्यालय को डिजिटल बनाने का काम चल रहा है। इन कार्यालयों में प्रयोग सफल रहा तो थानों को पेपरलेस कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि कागजों पर चल रहे कामों के कारण थानों में पेपर अपडेट में मनमानी की शिकायत रहती है। थानों के सभी काम ऑनलाइन होने के साथ कागजों को लेकर पारदर्शिता बढ़ेगी एवं इस दिशा में थाना के कर्मियों की बहानेबाजी पर लगााम लग सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें