चंद कदम दूर उड़ान का अरमान

पूर्णिया स्थापना दिवस -------------- पूर्णिया। पूर्णिया से उड़ान का अरमान चंद कदम दूर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 13 Feb 2021 04:31 AM
share Share

पूर्णिया। पूर्णिया से उड़ान का अरमान चंद कदम दूर है। प्रशासन ने कदम बढ़ाया तो रैयतों ने इसे रोक लिया। पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा से संयुक्त परिचालन के निमित्त सिविल इनक्लेव एवं संपर्क पथ के निर्माण के लिए 75 रैयतों की 52.18 एकड़ भूमि अर्जित की गयी है। 30 रैयतों की 17.89680 भूमि का दखल दहानी अधियाचना विभाग को भेजा गया है। शेष 45 रैयतों द्वारा भू अर्जन के विरुद्ध उच्च न्यायालय पटना में वाद दायर किया गया है जो निष्पादन के लिए लंबित है। इसलिए 34.2832 एकड़ भूमि का दखल दहानी अधियाचना विभाग को नहीं दिया जा सका है। पूर्णिया सैन्य हवाई अड्डा से संयुक्त परिचालन के तहत सिविल इनक्लेव एवं संपर्क पथ परियोजना के लिए सिविल विमानन निदेशालय पटना की अधियाचना पर गोआसी के समीप 52.18 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है। यह मामला 2014 से पाइप लाइन में है। विधानसभा के अलावा लोकसभा एवं राज्यसभा में नेताओं के द्वारा एयरपोर्ट को लेकर सवाल उठाए जा चुके हैं। एयरपोर्ट बनने से कोसी और सीमांचल के सात जिलों के लाखों लोगों का सपना पूरा होगा। अभी पटना, दरभंगा और बागडोगरा जाना होता है। पूर्णिया से उड़ान भरने पर पैसे और समय की बचत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें