डेलीवरी एजेंसी चोरी कांड का नहीं हुआ उद्भेदन, आरोपी लगातार दे रहे हैं धमकी
डेलीवरी एजेंसी चोरी कांड का नहीं हुआ उद्भेदन, आरोपी लगातार दे रहे हैं धमकी ...
भवानीपुर | एक संवाददाता
भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय स्थित एक डेलीवरी एजेंसी में चोरी की घटना के एक सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बावजूद इसका अभी तक उद्भेदन नहीं हो पाया है। जबकि एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे से चोरों की पहचान भी हो चुकी है। एजेंसी कर्मियों के द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन भी दिया गया था। चोरी की इस घटना का उद्भेदन नहीं हो पाने से एजेंसी कर्मियों में भय एवं खौफ बना हुआ है। एजेंसी कर्मियों ने बताया की यदि स्थिति यही बनी रही तो एजेंसी बंद करने को बाध्य हो जाएंगे।
लगातार दी जा रही है धमकी :-------
कन्या उच्च विद्यालय स्थित डेलीवरी एजेंसी में बीते 31 जनवरी की रात पौने दो लाख रुपए की चोरी हो गई थी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की। दूसरी तरफ, एजेंसी में चोरी के दौरान सीसीटीवी में कैद हुए लोगों के द्वारा एजेंसी कर्मियों को लगातार केस उठाने की धमकी देकर और रंगदारी की मांग की जा रही है। इसे लेकर भी एजेंसी कर्मियों के द्वारा भवानीपुर थाना और पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया गया है। एजेंसी कर्मी नीरज कुमार साह ने बताया कि यादव टोला का दो युवक उसे और अन्य एजेंसी कर्मियों को जान मारने और दो लाख रुपया रंगदारी देने के धमकी दे रहा है। जिसको लेकर वह थाने में लिखित शिकायत की है। उधर, मामले को लेकर भवानीपुर थाना के थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले आरोपियों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई थी। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।