होली से पूर्व विशिष्ट शिक्षकों का दो माह का बकाया भुगतान की मांग
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशिष्ट शिक्षक 1 जनवरी 2025 को ही योगदान कर चुके है मगर विभागीय उदासीनता के कारण अ

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। विशिष्ट शिक्षक 1 जनवरी 2025 को ही योगदान कर चुके है मगर विभागीय उदासीनता के कारण अभी तक मात्र 50 प्रतिशत विशिष्ट शिक्षकों का प्राण नंबर जनरेट हो पाया है, जिसके कारण विशिष्ट शिक्षकों का वेतन प्रक्रिया बाधित है। एचआरएमएस पर ऑन बॉडिंग का कार्य भी काफी धीमी है और न ही वेतन निर्धारण को लेकर विभाग द्वारा कोई कार्य किया जा रहा है। विशिष्ट शिक्षक एकता मंच के जिला संयोजक दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि दो माह से वेतन नहीं मिलने से विशिष्ट शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है मगर विभाग को कोई खास फर्क नही पर रहा है। अन्य जिलों में प्राण जनरेट का रफ्तार काफी तेजी से हो रहा है मगर पूर्णिया जिला में बहुत धीमी गति से कार्य किया जा रहा है। दर्जनों शिक्षकों का प्राण शिफ्टिंग का फॉर्म दिया गया है मगर अभी तक उन शिक्षकों का प्राण शिफ्टिंग का कार्य नहीं हो पाया है। शिक्षा कार्यालय एवं कोषागार कार्यालय के कारण शिक्षक परेशान है।जो कार्य 15 दिन में होना था उसमे करीब दो लगने को है मगर कार्य नही हो पाया है। कुछ जिलों में विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान का कार्य भी शुरू हो गया है। उन्होने विशिष्ट शिक्षक एकता मंच की ओर से मांग की है कि जल्द से जल्द विशिष्ट का वेतन भुगतान किया जाए ताकि शिक्षकों को होली एवं रमजान जैसे त्यौहार में वेतन मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।