Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDead body found in Saura river

सौरा नदी में मिले शव की हुई पहचान

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता 18 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के सौरा नदी में मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाTue, 23 Feb 2021 05:51 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

18 फरवरी को सदर थाना क्षेत्र के सौरा नदी में मिले अज्ञात युवक के शव की पहचान हो गई है। बताया जाता है कि मरंगा थाना क्षेत्र के वसंत विहार के रहने वाले छोटू कुमार उम्र 25 वर्ष मानसिक रूप से परेशान था। वह सरस्वती पूजा के दिन घर से साइकिल लेकर पूजा देखने की बात कह कर निकला था। लेकिन वह फिर लौट कर नहीं आया । इस संदर्भ में मृतक के भाई कृष्णा कुमार ने बताया कि उनका छोटा भाई छोटू कुमार पिछले कई सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था । वह कोई काम भी नहीं करता था। उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा की सुबह 9 बजे के करीब मां को यह कहकर निकला था कि वह पूजा देखने के लिए नेवालाल चौक की तरफ जा रहा है। लेकिन इसके बाद वह नहीं आया। उन्होंने बताया कि उन्हें पता चला कि एक सदर थाना में पहचान के लिए रखा हुआ है , तब जाकर शव की पहचान की गई। साइकिल कपड़े और होलिया से छोटू कुमार के रूप में पहचान हुई है। इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि परिजनों के द्वारा शव की पहचान किए जाने के बाद उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है। युवक मानसिक रूप से परेशान था ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें