Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDangerous Road Conditions on NH 31 Due to Cut Tree Near Maranga

एनएच किनारे कटे पेड़ के हिस्से, दुर्घटना को दे रही दावत

-फोटो : 66-67 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 31 पर मरंगा के समीप सड़क किनारे कटा हुआ पेड़ का निचला हिस्सा छोड़ देने के कारण वाहनों की आवाजाह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 7 March 2025 03:30 AM
share Share
Follow Us on
एनएच किनारे कटे पेड़ के हिस्से, दुर्घटना को दे रही दावत

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनएच 31 पर मरंगा के समीप सड़क किनारे कटा हुआ पेड़ का निचला हिस्सा छोड़ देने के कारण वाहनों की आवाजाही खतरनाक साबित हो रही है। यह वही जगह है जहां पटना, भागलपुर और खगड़िया के साथ-साथ किशनगंज, अररिया एवं सिलीगुड़ी के लिए बड़ी वाहनों के अलावा लोकल वाहनों की भी आवाजाही होती है। नेशनल हाईवे का यह पार्ट पूर्णिया शहर के लिए कॉरिडोर माना जाता है। पिछले लगभग दो महीने से इस कॉरिडोर पर कहीं पेड़ की जड़ उखाड़ने की बजाय रोड से आधा फीट ऊपर ही काट कर छोड़ दिया गया है तो कहीं सड़क किनारे बालू रख दिया गया है। यह आम यात्रियों के लिए काफी असहज बना हुआ है। -आधा फीट रोड से ऊंचा:-

मोटे पेड़ की जड़ हाईवे से लगभग आधा फीट ऊंचा है। इस कारण इस रोड पर हर हमेशा छोटी बड़ी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है। सड़क काफी व्यस्त रहने के कारण कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है। इतनी बड़ी लापरवाही के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में तेज रफ्तार से आने वाले वाहन को अचानक कटा हुआ पेड़ का निचला हिस्सा पर नजर पड़ते ही चालक को काफी समझदारी का परिचय देना पड़ता है। हल्की सी चूक होने पर कभी भी बड़ी हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती है।

-जरा संभल कर रे भाई:-

वाहन चालक इस जगह काफी संभलकर वाहन चलाते हैं। विडम्बना है कि पेड़ की कटाई के समय सही तरीके से देखरेख नहीं होने के कारण कटा हुआ पेड़ का निचला हिस्सा छोड़ दिया गया। उसी समय सख्ती से निचला हिस्सा भी हटा दिया जाता तो आज वाहनों की आवाजाही में परेशानी नहीं होती। इस जगह पर अनजाने वाहन चालक की सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। हालांकि वाहन चालक काफी संभलकर इस जगह पर वाहन चलाते हैं। लोगों ने अतिशीघ्र सड़क किनारे कटा हुआ पेड़ का निचला हिस्सा हटवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।