एनसीसी साइक्लोथॉन टीम पूर्णिया से रवाना
-24 नवम्बर को एनसीसी दिवस के दिन भागलपुर में अपनी यात्रा को टीम देगी विराम पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ग्रुप मुख्यालय भागलपुर अंतर्गत 35 बिहार बट
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।ग्रुप मुख्यालय भागलपुर अंतर्गत 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के द्वारा साइक्लोथॉन, एकता और ताकत तथा बिहार राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधता को दर्शाने के लिए साईकिल रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संजीव चोपड़ा ने कैडेटस की मेहनत और मनोबल की सराहना का संदेश भेजा है। साथ ही एसपी पूर्णिया कार्तिकेय के शर्मा द्वारा ध्वजांकित कर गर्मजोशी से इस साइक्लोथॉन का आरंभ किया गया। इस अवसर पर 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल अमित अहलावत, प्रशासी पदाधिकारी कर्नल मनीष वर्मा, सूबेदार मेजर सुरेशचन्द, प्रशासन के अधिकारी और 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के सारे वर्दीधारी और असैनिक कर्मी उपस्थित रहे। --पांच गर्ल्स और 7 बॉयज एनसीसी कैडेट्स टीम में हैं शामिल :
विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन, राष्ट्रीय कैडेट कोर इस वर्ष 24 नवंबर को अपना 76 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एकता और ताकत को प्रदर्शित करते हुए बिहार कि सांस्कृतिक समृद्धि और विविधताओं को भी प्रदर्शित करना है। इस टीम में 15 साईकिल चालक है जिसमें पांच गर्ल्स और 7 बॉयज एनसीसी कडेट्स शामिल है, जिनका नेतृत्व कर्नल अमित अहलावत कर रहे है। इस साइकिल रैली के लिए कैडेट्स को पिछले दो महीनों से प्रशिक्षण दिया गया। फिर उनका चयन इस साइक्लोथॉन टीम में किया गया।
--24 को टीम पहुचेंगी भागलपुर :
20 नवम्बर को यह टीम एनसीसी कैम्पिंग ग्राउंड पूर्णिया से प्रस्थान की, जो बिहार के विभिन्न जिलों पूर्णिया, अररिया, सुपौल व मधेपुरा होते हुए 24 नवम्बर को एनसीसी दिवस के दिन भागलपुर में अपनी यात्रा को विराम देगी, जिसमें प्रत्येक दिन औसतन 80 से 100 किलोमीटर दूरी तय करते हुए 5 दिनों कि अवधि में लगभग 450 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस मौके पर ग्रुप मुख्यालय भागलपुर में जन-चेतना के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।