वित्तीय साक्षरता की दी गयी जानकारी
पूर्णिया में भारतीय स्टेट बैंक और जिला अग्रणी बैंक द्वारा 'स्वच्छता ही सेवा 2024: कम्पेन 4.0' के तहत साइबर सुरक्षा जागरुकता और वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सोशल...
पूर्णिया। जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया की देखरेख मे मंझैली में स्वच्छता ही सेवा 2024 : कम्पेन 4.0 के तहत साइबर सुरक्षा जागरुकता सह वित्तीय साक्षरता जागरूकता के साथ जन सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक पूर्णिया द्वारा किया गया। जिसका संचालन मुख्य प्रबंधक (सेवानिवृत्त) अजय कांत झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता सलाहकार, अहसान अंसारी, मनोज कुमार मुन्ना, सबीना खातून उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना साथ ही अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।