एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक मकर संक्रांति : पप्पू यादव
-फोटो : 1 : झील टोला फुटबॉल मैदान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर दही चूड़ा परोसते हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव।
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। झील टोला फुटबॉल मैदान में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में जनसमूह उमड़ा। कार्यक्रम सुबह नौ बजे से देर रात तक चला, जिसमें क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर प्रसिद्ध लोक कलाकार गोलू राजा, आदिती राज, छोटू छलिया और बिकू ने अपनी सुरीली गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके शानदार प्रदर्शन ने पूरे कार्यक्रम में जोश और उमंग का संचार किया। पप्पू यादव ने सभी उपस्थित लोगों समेत प्रदेशवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामना देते हुए कहा यह पर्व हमारे समाज की एकता और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। मकर संक्रांति हमें अपने पारंपरिक मूल्यों को सहेजने और समाज में नई ऊर्जा का संचार करने का संदेश देती है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त करते हुए इस आयोजन को पूर्णिया वासियों के साथ जुड़ने का एक अद्भुत अवसर बताया। सांसद ने कहा कि यह भोज पूर्णिया परिवार के लिए है और उनका आगमन एक सेवक के लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। कार्यक्रम में पारंपरिक दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोक संस्कृति को बढ़ावा देना और समाज में सामूहिकता की भावना को प्रोत्साहित करना था। सभी दल के नेता पहुंचे कई जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख, उपप्रमुख, मेयर, डिप्टी मेयर, पूर्व विधायक, मुखिया, व्यवसायी, डॉक्टर, समाजसेवी मौजूद थे।
------
-मकर संक्रांति पर आज कई स्थानों पर होगा भोज :
-14 जनवरी को मंत्री लेशी सिंह के आवास पर दही चूड़ा का भोज होगा। 14 जनवरी को ही पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के आवास पर भोज होगा। विधायक विजय खेमका कला भवन में और रूपौली विधायक शंकर सिंह भवानीपुर में दही चूड़ा भोज करने वाले हैं। 15 जनवरी को मेयर विभा कुमारी के आवास पर दही चूड़ा का भोज होगा। डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता के आवास पर 12 जनवरी को ही दही चूड़ा का भोज संपन्न हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।