आंधी व बारिश से फसलों को नुकसान
केनगर। एक संवाददाता गुरुवार की रात में आंधी के साथ हुई बारिश से केनगर के
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 10 April 2021 04:02 AM
केनगर। एक संवाददाता
गुरुवार की रात में आंधी के साथ हुई बारिश से केनगर के प्रखंड क्षेत्रों में मक्का, गेहूं, आम-लीची समेत अन्य फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा। खेतों में खड़ी धान की फसल तेज हवा के चलते गिर गई। आम एवं लीची के मंजर जमीन पर गिरकर बर्बाद हो गए। वहीं सडक के कई हिस्सों में जलजमाव लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। कोहवारा, जगनी, पोठिया रामपुर, गोकुलपुर, काझा, गणेशपुर, परोरा, बिठनौली पूरब, बिठनौली पश्चिम, बनभाग चूनापुर, झुन्नीइस्तम्ब्रा समेत पंचायत क्षेत्रों में अधिक नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।