Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCrime in Banmankhi Thieves Pose as Passengers to Rob Toto Driver

यात्री बनकर रास्ते में लूट पाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

-फोटो : 08 : गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार। बनमनखी, संवाद सूत्र। अपराधियों ने यात्री बनकर रात म

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 28 March 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
यात्री बनकर रास्ते में लूट पाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

बनमनखी, संवाद सूत्र। अपराधियों ने यात्री बनकर रात में बनमनखी जंक्शन रेलवे परिसर में पहले टोटो बुक किया। बीच रास्ते में सुनसान जगह पर अन्य साथियों के साथ मिलकर टोटो चालक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए टोटल चालक से नगदी रुपए, मोबाइल एवं टोटो भी लूट लिए। इसका खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आए चारों अपराधियों ने पुलिस के समक्ष किया है। पकड़ाए चारों अपराधी स्मेकर बताए जा रहे हैं। अपराधियों ने पुलिस के समक्ष खुद कबूला है कि उन्होंने नशा के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि बीते 18 मार्च को बनमनखी रेलवे स्टेशन से भाड़ा कर अपराधियों ने अररिया पूर्णिया सीमा स्थित केटान गांव के पास कल्वर्ट के नजदीक टोटो चालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। चालक के द्वारा बनमनखी थाने में कांड को लेकर मामला दर्ज कराया गया। मामला दर्ज होने के अगले दिन उक्त लूटी गई टोटो को नवटोलिया मोहनिया नहर के पास से बरामद किया गया था। टोटो लूटने के बाद अपराधियों द्वारा टोटो से बैटरी, स्टेपनी तथा साउंड सिस्टम खोल लिया था। घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। गठित टीम ने अनुसंधान करते हुए पिपरा गांव में 26 मार्च की रात्रि छापामारी कर पिपरा गांव निवासी चार अपराधी प्रभास कुमार , कुंदन कुमार, सोनू कुमार, सोनू साह को गिरफ्तार किया है। अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में लूट गया मोबाइल, टोटो का बैट्री, स्टेपनी, घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं हीरो स्ट्रीम मोटर साइकिल बरामद किया है। छापेमारी दल में उनके साथ थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार चौधरी, संतोष कुमार, रश्मिका कुमारी, कमल कुमार, अनु कुमारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें