खनन विभाग ने मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्रेलर को किया जब्त
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफस्सिल थानाक्षेत्र में लगातार अवैध मिट्टी खनन को लेकर शिकायत मिलने के बाद खनन विभाग ने मिट्टी माफियाओं पर शिकंजा कसा है।
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।मुफस्सिल थानाक्षेत्र में लगातार अवैध मिट्टी खनन को लेकर शिकायत मिलने के बाद खनन विभाग ने मिट्टी माफियाओं पर शिकंजा कसा है। शुक्रवार को खनन निरीक्षक पूजा प्रकाश ने एक मिट्टी से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर मुफस्सिल प्रशासन के सुपुर्द कर दिया एवं विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। वही इस मामले के बाद मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मची हुई है। बता दें कि मिट्टी महेंद्रपुर से बीरपुर होते हुए गुलाबबाग की तरफ जा रही थी। बीरपुर चौक पर अचानक खनन निरीक्षक पदाधिकारी मिट्टी लोड ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। ज्ञात हो कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी खनन का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। जिसको लेकर विभाग ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। अभी भी कई स्थानों पर लाल कार्ड की जमीन और भूदान की जमीन पर मिट्टी खनन धड़ल्ले से हो रही है। वही इस संबंध में खनन निरीक्षक पूजा प्रकाश ने बताया कि लगातार मिट्टी खनन को लेकर कार्रवाई की जा रही है। अवैध खनन की गुप्त सूचना विभाग को दें अवश्य उसपर कार्रवाई की जाएगी। अवैध मिट्टी खनन करना कानूनन प्रतिबंध है। उन्होंने बताया कि बिहार खनिज नियमावली 2024 के उप नियम 56 के तहत अवैध खनन मानक क्षमता से अधिक के आरोप में जब्त किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।