बीएड पार्ट टू 2024 के त्रुटिपूर्ण अंक पत्रों में सुधार
-विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 10 बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को अंकपत्र में त्रुटि की परेशानी से मिली मुक्ति पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड पा
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड पार्ट टू 2024 के त्रुटिपूर्ण अंक पत्रों में पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा सुधार कर दिया गया है। अंक पत्रों में सुधार के बाद अब बीएड महाविद्यालयों को अंकपत्र भेजें जायेंगे। इसके निमित्त पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा सभी बीएड कॉलेजों को अंकपत्र पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से ले जाने का निर्देश दिया गया है। त्रुटि पूर्ण अंक पत्र में सुधार के बाद पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीनस्थ 10 बीएड कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की अंकपत्र में त्रुटि की परेशानी समाप्त हो गई है। ...बीएड महाविद्यालयों को अंक पत्र परीक्षा विभाग से ले जाने का दिया निर्देश :
पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र में दो सेमी गवर्नमेंट बीएड कॉलेज है, जिसमें डीएस कॉलेज कटिहार और फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज है । वहीं गैर अंगीभूत कॉलेज आठ हैं जिनमें टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सिरसा कटिहार,केएसटीटी कॉलेज कदवा कटिहार ,एसएम बीएड कॉलेज कटिहार ,स्वदेशी बीएड कॉलेज मरंगा पूर्णिया ,एमएफएए बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया,मिल्लिया टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज राधा नगर कसबा पूर्णिया ,मिल्लिया कनिज फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज रामबाग पूर्णिया एवं एसआरपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज माधोपाड़ा पूर्णिया है । इन कॉलेजों के बीएड सत्र 2022-24 के बीएड पार्ट टू 2024 के अंक पत्र में शब्द त्रुटियां हो गई, जिसमें सुधार कर दिया गया है और सुधार के बाद परीक्षा विभाग के द्वारा सभी बीएड महाविद्यालयों को भेजा जा रहा है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर एके पांडे ने बताया कि अंग पत्र में हुई त्रुटि सुधार दी गई है और अंक पत्र महाविद्यालयों को भेजे जा रहे हैं परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी बीएड कॉलेजों को अंक पत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से ले जाने का निर्देश दिया गया है। अंक पत्र में एक शब्द स्पेलिंग मिस्टेक हो गया था।
...कुलपति का ध्यानाकृष्ट कराए जाने पर अंक पत्र में किया गया सुधार :
बीएड पार्ट टू 2024 के अंक पत्र में पाठ्यक्रम का अंग्रेजी में शब्द में त्रुटियां होने से बीएड के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से मांग की थी कि बीएड पार्ट टू 2024 का अंक पत्र में सुधार करवाया जाए । छात्र-छात्राओं की मांग के आलोक में पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा सभी त्रुटि पूर्ण अंक पत्र में सुधार कर दिए गए हैं। बीएड पार्ट टू 2024 के अंक पत्र में सुधार किया हुआ अंक पत्र बीएड महाविद्यालयों को भेजा जा रहा है।बीएड के अंक पत्र में विषय के नाम में त्रुटियां होने के कारण बीते महीने बीएड पार्ट टू 2024 उत्तीर्ण छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को जी-मेल के माध्यम से आवेदन भेजा था। आवेदन में बीएड के छात्र-छात्राओं की समस्याओं से पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया गया था। बताया गया था कि अंक पत्र में पाठ्यक्रम के अंग्रेजी में शब्द अंक पत्र पर त्रुटियां हैं। बीएड के छात्र-छात्राओं ने कुलपति से मांग किया था कि बीएड पार्ट टू 2024 का अंक पत्र में सुधार करवाया जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।