बियाडा बनमनखी से एनएच कनेक्टिविटी के लिए सर्वे
-बियाडा के पत्र पर एसडीओ ने किया सर्वे पूर्णिया- बनमनखी हिटी। बनमनखी से बियाडा से एनएच की कनेक्टिविटी के लिए चौड़ी सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन ने सर
पूर्णिया- बनमनखी हिटी। बनमनखी से बियाडा से एनएच की कनेक्टिविटी के लिए चौड़ी सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है। बियाडा के पत्र के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर बनमनखी एसडीओ चन्द्रकिशोर सिह ने रास्ते का सर्वे किया। उन्होंने बताया कि औद्योगिक कम्पनियों की भारी गाड़ियों के बियाडा तक पहुंचने के लिए चौड़ी सड़क के साथ शहर को जाम से बचाने के लिए रूट की संभावना तलाशी जा रही है। इसी क्रम में बियाडा से हनुमान नगर, शिक्षा नगर तथा मंगलचंद चौक होते हुए बस स्टैण्ड के रूट को देखा गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन को जानकारी दी जाएगी। बताया जाता है कि औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के बाद भारी वाहनों के बियाडा तक पहुंचने के लिए 60 फीट तक चौड़ी सड़क की जरूरत होगी। गौरतलब है कि बनमनखी चीनी मिल की 118 एकड़ जमीन सरकार ने बियाडा को हस्तांतरित कर दी है। बियाडा की ओर से हस्तांतरित कुल भूमि को चाहरदीवारी से घेरा जा चुका है। बनमनखी में अडानी ग्रुप ने 3 लाख 73 हजार 817 वर्गफीट के करीब जमीन का बियाडा से एग्रीमेंट किया है। जिस पर एग्रो साइलो ग्रैंड स्टोरेज एण्ड लाजिस्टिक सर्विस की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा अन्य कई निवेशक औद्योगिक कंपनी की ओर से जमीन आवंटन को लेकर ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।