565.426 लाख से एसएच से बोहरा घाट तक बनेगी 5.170 किमी सड़क
-बनमनखी में 2600.431 लाख की लागत से 20.440 किलोमीटर सड़क का निर्माण बनमनखी, संवादसूत्र। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभि
बनमनखी, संवादसूत्र। विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। प्रखंड अंतर्गत 2600.431 लाख की लागत से 20.440 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत होगा। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र में आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए वह सतत प्रयासरत रहते हैं। मुख्य सड़क से ग्रामीण सड़क एवं ग्रामीण सड़क से प्रत्येक टोला तक सड़क संपर्क बनाने का कार्य द्रुत गति से कराया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के एसडीओ एवं जेई को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सड़क बनाने में संवेदक द्वारा किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं हो यह ध्यान रखेंगे। सड़क के गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं हो तथा सड़क निर्माण के बीच में आवश्यकता अनुसार पुलिया निर्माण भी करायी जाए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत एन एच 107 नागराही से धमदाहा आरसीडी रोड तक 4.100 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 643. 800 लाख के लागत से संपन्न होगा। वहीं एन एच 107 बनमनखी बस स्टैंड से हरीमुढी जाने वाली 5.700 किलोमीटर सड़क 880. 892 लाख की लागत से चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसी तरह सरसी रघुनाथपुर एसएच से बोहरा घाट तक 5. 170 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 565.426 लाख रुपए की लागत एवं एनएच 107 से बड़हरा आरसीडी रोड भाया राधा नगर 5.470 किलोमीटर सड़क 510.313 लाख के लागत से निर्माण कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम में अजय सिंह, लाल बिहारी यादव, मंडल अध्यक्ष राजेश यादव, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप झा, जिला मंत्री मंटू दास, नितिन जायसवाल, धीरेंद्र भगत, पंचायत समिति सदस्य दिलीप यादव, पूर्व मुखिया हरिलाल दास, नरेश भगत, दल्लू शर्मा, संतोष गुप्ता, अरुण यादव, राकेश कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।