Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsCompletion of Two-Storey Roof at Shivpuri Santmat Satsang Temple in Purnia

शिवपुरी सत्संग मंदिर के छत ढलाई पर ट्रस्टियों में खुशी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी के दो मंजिला छत का ढलाई रविवार को सम्पन्न हो गया। ट्रस्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 17 Feb 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
शिवपुरी सत्संग मंदिर के छत ढलाई पर ट्रस्टियों में खुशी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के फ्लावर मील रोड स्थित संतमत सत्संग मंदिर शिवपुरी के दो मंजिला छत का ढलाई रविवार को सम्पन्न हो गया। ट्रस्ट के सचिव अखिलेश मंडल एवं संरक्षक पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि रविवार के देर संध्या उच्च उपरी मंजिल का ढलाई कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो गया। ढलाई कार्य को सम्पन्न कराने के लिए संतमत सत्संग मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक पवन कुमार पोद्दार, सचिव अखिलेश मंडल, कोषाध्यक्ष संतलाल शरणागत, व्यवस्थापक भूपेंद्र प्रसाद सिंह,सह व्यवस्थापक विजय प्रसाद साह, ट्रस्टी सोनेलाल ग्रुप्ता, शंभू प्रसाद ठाकुर, मनोज कुमार, शशिकला देवी, रानी देवी, सुबह से शाम तक डटे रहे। ट्रस्टियों ने खुशी व्यक्त की है की सत्संग मंदिर अब दो मंजिला बन गया। छत के ढलाई में ट्रस्टी के साथ साथ समाज एवं मंदिर से जुड़े लोगों ने तन मन धन से भरपूर सहयोग किया। अब अपने शिवपुरी संतमत सत्संग मंदिर के किसी कार्यक्रम में जगह की कमी नहीं रहेगी। उपरी तल में बड़ा प्रशाल के साथ साथ साधु संतों को ठहरने के लिए दो कमरे, स्नानागार, शौचालय भी बनवाया गया है। मंदिर के अध्यक्ष पूज्य जगदेव बाबा ने कहा की दो मंजिला मंदिर बनाने का मेरा सपना आज गुरु महाराज के कृपा एवं ट्रस्टियों तथा सत्संगियों के सहयोग से पुरा हो गया। सत्संग मंदिर के दो मंजिला बन जाने से स्थानीय लोगों में अपार खुशी देखी गई। ढलाई सम्पन्न होने पर सामुहिक भंडारे का आयोजन किया गया। विदित हो कि शिवपुरी सत्संग मंदिर की सुव्यवस्था की चर्चा यहां पधारे सभी साधु संतों एवं सत्संगियों द्वारा किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें