नव विस्तारित मोहल्लों के विकास की कवायद शुरू
बनमनखी, संवाद सूत्र। मंगलवार को बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 में रामचंद्र चौधरी के दरवाजे पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा न

बनमनखी, संवाद सूत्र। मंगलवार को बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 में रामचंद्र चौधरी के दरवाजे पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा नामित अधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता रंजना भारती की अध्यक्षता में मोहल्ला सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ले का विकास एवं समस्या से संबंधित विचार-विमर्श स्थानीय लोगों के साथ किया गया। शहरीकरण के दौरान नव विस्तारित क्षेत्र का अब तेजी से विकास होगा। अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ विचार-विमर्श कर उनके मोहल्ले से जुड़ी समस्या को सुनेंगे तथा सुझाव लेंगे। शहर के नव विस्तारित मोहल्ले के विकास को लेकर सरकार गंभीर है। इन मोहल्ले में नागरिक सुविधाओं के रूप में आवास, रोड, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय अशोक सम्राट भवन, घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय आदि समेत कई सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इसी के मद्देनजर सभा का आयोजन बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र के नव विस्तारित मोहल्ले में 15 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित की जाएगी। बैठक के दौरान नगर परिषद सभापति संजना देवी, उपसभापति प्रमिला देवी, अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी आर्या आदि समेत नगर परिषद कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।