पोखर में वस्त्र विसर्जन के साथ ही तीन दिवसीय चोरा व्रत संपन्न
-फोटो-कसबा, एक संवाददाता। कसबा में तीन दिवसीय चोरा व्रत अनुष्ठान का विसर्जन के साथ ही पर्व संपन्न हो गया। रविवार की सुबह सभी चोर भांजा-भांजी अपने चोर
कसबा, एक संवाददाता। कसबा में तीन दिवसीय चोरा व्रत अनुष्ठान का विसर्जन के साथ ही पर्व संपन्न हो गया। रविवार की सुबह सभी चोर भांजा-भांजी अपने चोर मामा के साथ सगे संबंधियों के घर चोरी करने पहुंचे थे। जहां सगे संबंधी द्वारा पाट का बने जटा का एक अंश काटकर इसके बदले चावल एवं रुपया देकर आशीर्वाद दिया। सुबह आठ बजे से कार्यक्रम पुनः शुरू हुआ। दोपहर होते-होते सभी व्रतधारी पोखर व तालाब के पास पहुंचे। जहां कुल पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना कराने के बाद तालाब में स्नान करने के बाद अनुष्ठान में पहने पाट का वस्त्र तालाब में प्रवाहित कर अनुष्ठान को सम्पन्न किया। इस वर्ष कसबा के शहरी क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरा व्रत आयोजित हुआ। कई ऐसे भी परिवार हैं जो दूर प्रदेश में रहते हैं। मनौती पूर्ण होने पर कसबा अपने पैतृक घर कसबा आकर इस अनुष्ठान को पूरा किया। कसबा के लोगों का इस पर्व को लेकर काफी आस्था है। कसबा शहरी क्षेत्र में यह पर्व पिछले पांच दशकों से यह पर्व मनाया जा रहा है। दीपावली की रात से चोरा व्रत अनुष्ठान शुरू होता है जो लगातार तीन दिनों तक चलता है। तीन दिनों तक पूरा कसबा शहरी क्षेत्र चोरा व्रत अनुष्ठान में लीन रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।