बाल सुरक्षा व सामाजिक कृतियों को लेकर गोष्ठी
-फोटो-मध्य विद्यालय मंझेली हाट में छात्र-छात्राओ द्वारा आयोजित कार्यक्रम।पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मंझेली हाट में
पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता।प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मंझेली हाट में सुरक्षित शनिवार के तहत बाल सुरक्षा एवं सामाजिक कृतियों को दूर करने के लिए बच्चे एवं अभिभावक के साथ गोष्ठी की गई। अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मुकेश नंदन मधुकर ने की। इसमें समाज में कम उम्र में बच्ची की शादी, शराब का सेवन और सामाजिक तत्वों के द्वारा समाज को दूषित करने को लेकर प्रोजेक्ट मेला का आयोजन किया गया। बच्चों ने शिक्षक प्रदीप कुमार के सहयोग से वर्षा जल को संचय कर एवं पीने योग्य बनाने हेतु प्रोजेक्ट का निर्माण किया। प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी मीना मंच अध्यक्ष वर्ग आठ की छात्रा भानु प्रिया एवं बाल संसद प्रधानमंत्री वर्ग आठ के विज्ञान मंत्री बाल संसद वर्ग सात के तनिश कुमार एवं यश कुमार के द्वारा प्रदर्शित कर दिखाया गया। साथ ही बिरसा मुंडा का जन्मोत्सव 15 से 25 नवंबर तक पखवाड़ा के रूप में भी बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम की रूप रेखा देने में कुमारी नूतन का सराहनीय प्रयास रहा एवं उनके साथ मंच संचालन के रूप में आकांक्षा प्रिया कर रही थी। समापन समारोह के लिए विद्यालय में कार्यरत सिरा पिरा मरांडी रसोईया के द्वारा आदिवासी कल्चर को विद्यालय तक लाने का प्रयास किया गया। मौके पर खुशबू कुमारी, तबस्सुम आरा, शांति कुमारी, अरुण कुमार, बिरजू कुमार, मो. असद, कुमारी नूतन, विजयलक्ष्मी, ज्योति कुमारी, आकांक्षा प्रिया, अमृता कुमारी, प्रदीप कुमार, अकरम हुसैन, शमीम अख्तर, सुनीता कुमारी, रेखा कुमारी, सिरपिरा मरांडी, फैजल खातून आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।