Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाChief Minister s School Safety Program Held at Simlabari and Bansbari Primary Schools

मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

बायसी, एक संवाददाता। बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिमलबारी एवं प्राथमिक विद्यालय बांसबारी में सामूहिक रूप

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:49 AM
share Share

बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिमलबारी एवं प्राथमिक विद्यालय बांसबारी में सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय बांसबारी के प्रधानाध्यापक डॉ. प्रकाश प्रभात ने कहा कि कैलेंडर के अनुसार नवम्बर माह के अंतिम शनिवार को सुरक्षित शनिवार मनाया गया। जिसका विषय बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल शोषण तथा बच्चों से छेड़छाड़ था। इसे लेकर कई अहम जानकारियां दी गई। प्रधानाध्यापक डॉ. प्रकाश प्रभात ने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है। बच्चों का हर अधिकार जन्मसिद्ध और मौलिक अधिकार है। मौके मो. नूर प्रवेज़ आलम, बीबी बेनजीर फातमा, सीमा कुमारी, बीबी नुसरत फातमा, उमेश चन्द्र राय, रूबी कुमारी, मो. कुदरतुल्लाह, मो. मुजफ्फर आलम, मो. अफ़ज़ल, निगार सुल्ताना, पल्लवी जोशी, प्रेरणानिधि, अनन्यानिधि, हेमी कुमारी, साहिल, नूरेन, शाहेनाज, मुसर्रत,बसीरत एवं निखत आदि मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें