Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsChief Minister Kanya Utthan Yojana Easy Online Application for Parents

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : अब मोबाइल से भी योजना का लाभ लेने के लिए कर सकते हैं आवेदन

-फोटो : 7 : पूर्णिया ,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को अब और भी आसान बना दिया गया है। अब बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मो

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 10 Jan 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया ,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को अब और भी आसान बना दिया गया है। अब बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मोबाइल फोन से भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। जन्म से दो साल तक की बेटियों के लिए ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इस नई पहल से अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र या विभागीय कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने की जरूरत है। विदित हो कि जिले में 2024-25 में 10,302 का लक्ष्य मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए निर्धारित किया गया है। इनमें से 15 हजार 98 लोगों ने 01 अप्रैल से 30 दिसंबर माह तक वित्तीय वर्ष 2024 -25 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन प्राप्त किये गये हैं। जो लक्ष्य से अधिक 146.55 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली है। अब तीन माह अब भी शेष समय बचे हुए हैं। इस उपलब्धि का श्रेय आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका को जाता है।

---

-कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य :

-कन्या भ्रूण हत्या रोकना, जन्म पंजीकरण व संपूर्ण टीकाकरण को बढ़ावा देने, लिंग अनुपात में वृद्धि लाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, बाल विवाह के मामलों में कमी लाने के साथ बालिकाओं को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का संचालन किया है। इसके तहत शून्य से 2 साल आयु वर्ग की बेटी के मां के खाते में 2000 रुपये व जन्म के 01 वर्ष बाद आधार पंजीयन होने पर बच्ची के उचित पोषण के लिये 1000 रुपये दिये जाते हैं। समाज कल्याण विभाग की इस नई पहल का जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

-आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका करती आवेदनों का सत्यापन :

-मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने की प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है। अधिक-से-अधिक पात्र लाभुकों को इसका लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत बेटियों के माता-पिता घर बैठे अपने मोबाइल फोन के जरिये योजना का लाभ के लिए आवेदन कर सकते है। जन्म से दो साल तक की बेटियों को योजना का लाभ दिलाने के लिये ई-पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान किया गया है। आवेदन के लिए अब अभिभावकों को आंगनबाड़ी केंद्र व विभागीय कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा।

-माता-पिता को मिलेगी राहत:

-इससे पूर्व ऑनलाइन आवेदन को अपलोड कर अभिभावक सेविका के माध्यम से आवेदन भरते थे। नई व्यवस्था के तहत बच्ची के माता-पिता ऑनलाइन माध्यम से अब स्वयं आवेदन कर सकेंगे। सेविका के माध्यम से आवेदनों का सत्यापन कराया जाएगा, इसके बाद लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध होगा।

-आवेदन में पूछी गई तमाम बातों की देनी होगी जानकारी :

-ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान आवेदन में पूछे गए तमाम बातों की जानकारी देनी होती है। संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र व सेविका का नाम देने के साथ बेटी का जन्म प्रमाणपत्र व मां के साथ बच्ची की तस्वीर भी अपलोड कराना अनिवार्य होता है। योजना का लाभ एक परिवार में दो कन्याओं के जन्म तक ही दिया जाता है। पहली बार दो हजार व उसके बाद आधार जमा कराने पर एक हजार दिए जाने का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें