Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाCentral Team Evaluates Urban Health Centre in Purnia for National Quality Assurance Standards

एनक्यूएएस कार्यक्रम : केंद्रीय टीम ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माता चौक का किया निरीक्षण

-रांची से डॉ सुशांत कु. अग्रवाल और लखनऊ से डॉ दीप्ति शुक्ला ने अस्पताल सुविधा का मूल्यांकन पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में शहरी प्राथमिक स्

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 24 Nov 2024 12:48 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) माता चौक से स्थानीय लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के अनुरूप मिलने की जानकारी प्राप्त करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के दो सदस्यीय टीम द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) माता चौक का दो दिवसीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान केंद्रीय टीम द्वारा अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए उपलब्ध सुविधा का मूल्यांकन करते हुए मरीजों को मिल रहे लाभ की जानकारी ली गई। इसके लिए दो सदस्यीय केंद्रीय टीम में गैर सरकारी स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में रांची, झारखंड से डॉ सुशांत कुमार अग्रवाल और लखनऊ, उत्तर प्रदेश से डॉ दीप्ति शुक्ला द्वारा अस्पताल का दो दिन मूल्यांकन किया गया। इस दौरान शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरबिंद कुमार और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णिया कोर्ट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रतिभा कुमारी के साथ साथ सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया, आरपीएम कैशर इकबाल, डीपीएम स्वास्थ्य सोरेंद्र कुमार दास, पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, यूनिसेफ जिला सलाहकार शिवशेखर आनंद, डीसीक्यूए डॉ अनिल कुमार शर्मा, डीपीसी डॉ सुधांशु शेखर, यूपीएचसी जिला सलाहकार मो. दिलनवाज, बीएचएम विभव कुमार सहित अस्पताल के सभी एएनएम, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, एकाउंटेंट, डेटा ऑपरेटर और जिला स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

-निरीक्षण टीम द्वारा अस्पताल के 12 विभागों का किया गया मूल्यांकन :

अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का मूल्यांकन करने के लिए केंद्रीय निरक्षण टीम द्वारा एनक्यूएएस मानक के अनुसार अस्पताल में उपलब्ध 12 विभागों से मरीजों को मिलने वाले लाभ की जानकारी प्राप्त की गई। इसमें सामान्य मरीजों की जांच के लिए संचालित क्लीनिक, गर्भवती महिलाओं के लिए जांच और इलाज सुविधा, नवजात शिशु और बच्चों की इलाज सुविधा, इमरजेंसी अवस्था और ड्रेसिंग रूम, परिवार नियोजन सुविधा, टीकाकरण केंद्र, गैर संचारी रोग सुविधा, संचारी रोग सुविधा, लैब सुविधा, अस्पताल प्रशासन व्यवस्था, विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में उपलब्ध दवाई सुविधा, मरीजों के लिए रुकने की सुविधा आदि की जांच की गई। इस दौरान टीम द्वारा अस्पताल चिकित्सकों और कर्मियों द्वारा विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या और उसके लिए अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली गई। केंद्रीय टीम द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं और मरीजों को होने वाले लाभ का मूल्यांकन के लिए संबंधित विभाग के स्वास्थ्य कर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की गयी। सभी जानकारी केंद्रीय टीम द्वारा एकत्रित करते हुए रिपोर्ट तैयार किया गया। केंद्रीय टीम द्वारा सभी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा जिसके आधार पर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को एनक्यूएएस मानक के लिए अंक प्रदान किया जाएगा।

-टीम द्वारा क्षेत्र में आयोजित स्वास्थ्य कैम्प और महिला आरोग्य समिति की बैठक से लोगों को मिल रहा लाभ की जानकारी :

निरीक्षण टीम द्वारा अस्पताल के साथ साथ संबंधित भ्रमण कर क्षेत्र के लोगों से अस्पताल द्वारा मिल रहे स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान टीम द्वारा थाना चौक में आयोजित स्वास्थ्य कैम्प और महिला आरोग्य समिति की बैठक का भ्रमण करते हुए उससे लोगों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा के लाभ की जानकारी ली गई। अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य कैम्प में उपस्थित मरीजों से विभिन्न बीमारी की जांच, इसके बाद उपचार हेतु उपलब्ध दवाई आदि की जांच की गई। निरीक्षण टीम द्वारा थाना चौक में ही स्थानीय आशा कर्मी द्वारा क्षेत्र की महिलाओं के साथ आयोजित महिला आरोग्य समिति की बैठक से लोगों को मिल रही स्वास्थ्य लाभ आदि की जानकारी ली गई। केंद्रीय टीम द्वारा उपस्थित महिलाओं से घर में बेहतर स्वास्थ्य के लिए महिला आरोग्य समिति द्वारा घर में साफ सफाई, दैनिक खान पान के दौरान तंदुरुस्त भोजन उपयोग की जानकारी, विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए अस्पताल से मिलने वाले लाभ, खाने वाले पदार्थों में आयोडीन नमक का उपयोग आदि की जानकारी ली गई। महिला आरोग्य समिति की महिलाओं द्वारा निरीक्षण टीम को हर माह आयोजित बैठक और उससे उन्हें मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा से जानकारी से घर में मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गई।

-सभी क्षेत्रों में 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिलने पर अस्पताल को मिलेगा एनक्यूएएस प्रमाणपत्र :

प्रमंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इकबाल ने बताया कि अस्पताल द्वारा मरीजों को मिल रहे स्वास्थ्य सुविधा के अनुसार अस्पताल को राज्य और केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, माता चौक को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्रमाणपत्र जारी होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल का निरक्षण करते हुए अस्पताल का मूल्यांकन किया गया है। निरक्षण के बाद टीम द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधा का रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा। उसके अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल के विभिन्न विभागों को अंक प्रदान किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सभी विभागों के कुल अंक 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्त होने पर अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं को निरंतर जारी रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को हर साल सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा जिससे कि अस्पताल में उपस्थित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नियमित रूप से उपलब्ध हो सके।

-प्रमाणपत्र जारी होने पर अस्पताल प्रबंधन के लिए अस्पताल को 03 साल तक दिया जाएगा 03 लाख रुपया प्रति साल :

सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने कहा कि केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को एनक्यूएएस प्रमाणपत्र जारी करने के बाद अस्पताल द्वारा स्थानीय मरीजों को मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए सहयोग राशि प्रदान किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पताल को हर साल 03 लाख रुपया दिया जाएगा। यह व्यवस्था अस्पताल को अगले 03 साल तक जारी रहेगा। उसके बाद अस्पताल को पुनः एनक्यूएएस प्रमाणपत्र लेने के लिए राज्य और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग को आवेदन करना होगा जिसके बाद फिर से राज्य और केंद्र स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्णिया जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णिया कोर्ट को केंद्रित स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनक्यूएएस प्रमाणपत्र मिल गया है। पूर्णिया जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माता चौक दूसरा अस्पताल है जिसका मूल्यांकन केंद्रीय टीम द्वारा किया गया है। अस्पताल को नेशनल प्रमाणपत्र मिलने पर यह केन्द्रीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र प्राप्त जिला का दूसरा अस्पताल होगा जिसे अगले तीन साल तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग राशि मिलेगा और बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन से स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ नियंत्रण मिलते रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें